भारतीय बाजार में धमाल मचाने आ रही है कई Electric Suvs, CRETA EV से लेकर HARRIER EV तक है शामिल

Upcoming Electric Suvs :आज के समय में भारत के लोगों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि कार मेकर कंपनी अलग-अलग मॉडल के कार मार्केट में उतार रही है. तो आईए जानते हैं अपकमिंग कारों की लिस्ट

TATA Curv SUV (Upcoming Electric Suvs)

भारतीय मोबिलिटी शो 2024 में टाटा मोटर्स ने कर्व एसयूवी के प्री प्रोडक्शन मॉडल को पेश किया था. उम्मीद है कि जल्द ही नई टाटा कर्व भारत के सड़कों पर फर्राटा भरती नजर आएगी.

Mahindra XUV300

टाटा नेक्सन EV को कड़ी टक्कर देने के लिए Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन के साथ जून 2024 तक भारत के बाजार में एंट्री ले सकती है. इसका डिजाइन काफी शानदार होगा.

HARRIER EV

टाटा मोटर्स ने हैरियर EV प्रोडक्शन रेडी मॉडल को दिल्ली में चल रहे 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो पेश किया है. एक खास ग्रीन कलर स्कीम में इसको लॉन्च की जाएगी. हैरियर के बाजार में आने के बाद 400 किलोमीटर से 500 किलोमीटर की रेंज मिलने की उम्मीद है.

whatsapp channel

google news

 

Maruti Suzuki evx concept

मारुति सुजुकी ने भी अपने ईवीएस कांसेप्ट को भारत मोबिलिटी शो 2024 में पेश किया है. यह इलेक्ट्रिक सुआवे 2024 फेस्टिवल सीजन के दौरान आने वाली है. इसके फीचर्स जबरदस्त होने वाले हैं.

Also Read: सबकी वाट लगाने आ गया TATA PUNCH EV, ऑन रोड प्राइस है बेहद कम, अब पेट्रोल कार के चक्कर क्यो पड़ना !

Hyundai CRETA EV (Upcoming Electric Suvs)

हुंडई क्रेटा EV इस साल के अंत में पेश की जा सकती है। साल 2025 के शुरुआत में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी. यह इलेक्ट्रिक SUV अपडेटेड क्रेटा पर आधारित होगी. यह जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में आएगी.

ये भी पढ़ें- 7 seater Wagon R: मिडिल क्लास को मारुति सुजुकी ने दिया सौगात, लॉन्च कर रही देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार

Share on