कम कीमत पर TVS ने 125 सीसी मे लॉन्च किया जबरदस्त बाइक, धमाकेदार है इसकी फीचर-माइलेज

TVS Raider 125 Bike Price, Mileage And Feature: टीवीएस मोटर्स कंपनी ने अपनी सबसे फेमस मोटरसाइकिल TVS Raider 125 के स्पेशल वैरीअंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस बाइक को कोलंबियाई मार्केट में लांच किया गया है। बता दे कंपनी ने रेडर के रेसिंग स्पेशल एडिशन को डिजाइन और मैकेनिकल अपडेट के साथ मार्केट में उतारा है। इसका हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक के साथ-साथ अगला हिस्सा और इंजन प्लास्टिक गार्ड वाइट कलर में फर्निशिंग टच के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इसके फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और फेंडर के पिछले हिस्से को ब्लैक शेड दिया गया है। कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी लांच करने वाली है। हालांकि भारत में इसकी लॉन्चिंग की तारीख को लेकर अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

TVS Raider 125 की कीमत क्या है?

टीवीएस कंपनी ने राइडर के स्पेशल एडिशन को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें सिक्स-स्पोक अलॉय विल्स को रेड कलर के फिनिश टच के साथ फाइनल लुक दिया है। वही बेहतर सेफ्टी के लिए इस बाइक में कैलिपर प्रोडक्ट और नकल गार्ड भी ऑफर किए गए हैं। कोलंबिया में इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.51 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तय की गई है।

TVS रेडर 125 स्पेशल वैरिएंट का इंजन

बात TVS Raider 125 के इंजन की करे तो बता दे कि कंपनी ने इस बाइक में 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 11.2 bhp का पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। साथ ही इस बाइक के इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। मालूम हो कि इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया है। बता दे इस बाइक के साथ TFT कनेक्टिविटी को जोड़ा गया है। इसके साथ ही इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टेड हेलमेट की मदद से आप वॉइस कमांड भी दे सकते हैं।

TVS रेडर 125 स्पेशल वैरिएंट के फीचर्स

इसके अलावा बात TVS Raider 125 के फीचर्स की करें तो बता दे कि इसकी फीयरी यलो और विकेड ब्लैक कलर से ग्राहकों को गेमिंग एक्सपीरियंस दिया गया है। साथ ही इस बाइक के ‘टेक गैजेट’ के हैंडल पर दोनों ओर गेमिंग कंसोल की तरह HMI एक्शन बटन दिया गया है, जिसकी मदद से आप लेफ्ट हैंड के बटन से वॉइस कमांड दे सकते है। बता दे इसके राइट हैंड पर भी एक बटन है, जिससे आप बाइक का मेनु ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें और भी कुछ जरुरी फीचर दिये गए है।

whatsapp channel

google news

 
Share on