Wednesday, November 29, 2023

आज राजद और जदयू के कई नेता भाजपा में हाेंगे शामिल, पटना की डिप्‍टी मेयर भी है शामिल

राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के कई नेता बुधवार को भाजपा का दामन थामेंगे. बिहार में भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती राष्ट्रीय जनता दल रही है अब भाजपा आरजेडी के वोट बैंक में सेंध मारते दिख रही है. हालिया कई सालों में बीजेपी ने लगातार आरजेडी के यादव नेताओं को अपने खेमे में किया है. यह कार्यक्रम का सिलसिला जारी है और आरजेडी और जेडीयू के कई नेता बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.

पटना के डिप्टी मेयर होगी बीजेपी में शामिल

आपको बता दें कि आज कई नेता भाजपा मुख्यालय में भाजपा का दामन थामेंगे. इनमें से पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर मीरा कुमारी का नाम सबसे प्रमुख रूप से शामिल है. वहीं बथनाहा के पूर्व विधायक नगीना देवी, पटना सिटी से चुनाव लड़ चुके संतोष मेहता कमल के सिपाही बनेंगे. वहीं भाजपा में शामिल होने वाले में सीतामढ़ी के पूर्व सांसद और राजद सरकार में मंत्री रह चुके सीताराम यादव का नाम है.

विधानसभा चुनाव के दौरान सीताराम हुए थे बाहर

आपको बता दें कि बीते बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने कई नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उनको अपने पार्टी से निकाल दिया था. इसी तरह सीताराम यादव समेत कई नेताओं को पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ भितरघात करने का आरोप लगा था अब यह भी बीजेपी का दामन थामेंगे.

 
whatsapp channel

नंदकिशोर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले संतोष भी हो रहे भाजपा में शामिल

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय लगातार तेजस्वी यादव के वोट बैंक में सेंध लगाकर भाजपा को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा को इस पहल के बाद काफी हद तक सफलता भी मिली है. पटना सिटी से बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले संतोष मेहता भी भाजपा का दामन थामेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भी रहेंगे मौजूद

इस दौरान आरजेडी और जेडीयू से आने वाले नेताओं को पार्टी सदस्यता दिलाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव मौजूद रहेंगे.

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles