Tuesday, October 3, 2023

कुछ इस तरह कोरोना पॉज़िटिव दूल्हे की हुई शादी, PPE किट मे नजर आया दूल्हा और ..

राजस्थान के अलवर में जिले में एक अजीब मामला आया है। यहाँ एक Corona पॉजिटिव दूल्हे ने PPE कीट पहन कर दुल्हन के साथ सात फेरे लिए। दुल्हन के माता-पिता PPE कीट पहने दिखाई दिए। वही दुल्हन ने शादी के दौरान बीना PPE कीट पहने दिखाई दी।

शादी के रस्म दौरान दुल्हन दूल्हे के अलावा उनके मौजूद रिश्तेदार बिना PPE कीट पहने नजर आए। इस दौरान Corona गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन किया गया जिससे Corona फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। Corona गाइडलाइंस के अनुसार, Corona पॉजिटिव व्यक्ती के आसपास सभी को PPE कीट पहनाना आवश्यक हैं।

शादी के दौरान दुल्हे ने PPE कीट पहन रखा था दूल्हे दुल्हन के रिश्तेदार ने मुंह पर मास्क लगा रखा था। शादी के रस्म के समय पुलिस प्रशासन के साथ मेडिकल की टीम भी मौजूद थी लेकिन किसी ने दुल्हन को पीपीई कीट पहने बिना मंडप में फेरे लेने से नहीं रोका। पंडित ने दुल्हन और दूल्हा के फेरे और रस्म को कराया और इसके बाद दुल्हन को विदा कराया गया। कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार दूल्हे को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।

whatsapp

राजस्थान के अलवर जिले के कुत्तिना गांव निवासी रामेश्वर दयाल प्रजापत की पुत्री दीपिका का विवाह सोमवार को लखीराम निवासी पहल तहसील मुंडावर के साथ होना निश्चित हुआ था लेकिन सोमवार की शाम को दूल्हे की कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना प्रशासन के माध्यम से प्राप्त हुई जिससे शादी को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया।

प्रशासन और पुलिस ने आनन-फानन में दुल्हन पक्ष को पाबंद किया गया प्रशासन की ओर से दूल्हा समेत पांच बारातियों को आने की अनुमति दी गई और दुल्हन के घर मंडप में फेरों के समय PPE किट सहित दूल्हा-दुल्हन, पंडित और दुल्हन के माता-पिता को कोरोना गाइडलाइंस के नियमानुसार पीपीई Kit के साथ फेरों के लिए अनुमति दी गई।

google news

वहीं मेडिकल टीम प्रभारी डॉक्टर अक्षय यादव ने कहा दुल्हन, दूल्हा और उनके माता-पिता एवं पंडित को पीपीई किट में ही फेरे और शादी की और भी रस्म कराने कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने को कहा गया था। लड़के के लगने टीका में जितने भी व्यक्ति Kutina गांव से गए थे सब का सैंपल लेने की व्यवस्था की जाएगी।

कोरोना वायरस संक्रमित 20 और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2089 नए मामले रविवार को आये. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,80,585 हो गई है. वहीं संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 2429 तक पहुंच गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles