भारत में मिलते है ये तीन तरह के पासपोर्ट, जानिए आपके लिए क्या है सही और बनवाने का प्रोसेस

ज्यादातर लोग पासपोर्ट को आईडी प्रूफ के तौर पर उपयोग मे लाते हैं। पासपोर्ट के बिना आप देश से बाहर आना जाना नहीं कर सकते है। भारत में कई तरह के पासपोर्ट का मंजूरी मिली है। भारत मे कई आधार पर पासपोर्ट दिया जाता है। बता दे कि पासपोर्ट धारकों को विदेश से वीजा प्रदान किया जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह के लोगों को किस प्रकार का पासपोर्ट अलॉट किया जाता है, और उसके साथ क्या अधिकार दिए जाते है।

ब्लू पासपोर्ट:

blue passport

ब्लू पासपोर्ट सामान्य लोगों के लिए उपलब्ध होता है। इसका रंग ब्लु रखने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि सभी प्रकार के पासपोर्ट में इसे पहचानने मे आसानी हो। ऐसे पासपोर्ट के द्वारा आप अस्थायी ट्रेवल यानी विदेश मे सिर्फ घूमने जाने या छुट्टी मनाने व बिजनेस ट्रिप के लिए जा सकते हैं। इस पासपोर्ट में पासपोर्ट होल्डर का नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ आदि रहता है।

व्हाइट पासपोर्ट:

white passport

यह पासपोर्ट भारत सरकार के अधीन कार्य करने वालों व्यक्ति को जारी किया जाता है जोकि रेगुलर पासबुक से बहुत ही अलग होता है। इसे अप्लाई करने के तरीके भी अलग होते हैं। जिनके पास यह पासपोर्ट होता है उन्हें सामान्य को पासपोर्ट धारको की तुलना मे कुछ विशेष अधिकार प्राप्त होते हैं।

मैरून पासपोर्ट:

मैरून पासपोर्ट देश के आंतरिक मामलों से जुड़े लोगों को जारी किया जाता है। इस सूची मे राजनेता, भारतीय सरकार के टॉप गर्वनमेंट ऑफिसर, आईपीएस, आईएस अधिकारी समेत अन्य अधिकरी शामिल होते हैं। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। ऐसे पासपोर्ट होल्डरों पर विदेश में भी यात्रा आदि के दौरान कोई कानूनी कार्रवाई कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है। इन्हें अन्य दो पासपोर्टधारको की तुलना मे ज्यादा अधिकार प्राप्त होते है।

whatsapp channel

google news

 

ओरेंज पासपोर्ट:

खबरो के मुताबिक सरकार जल्द ही ओरेंज पासपोर्ट को लांच करने पर विचार कर रही है। यह पासपोर्ट वैसे लोगों के लिए होगा जिन्होंने 10वीं से ज्यादा पढ़ाई नहीं की है। इस पासपोर्ट को लॉन्च करने का उद्येश्य है कि ऐसे लोग काम करने के लिए बाहर आसानी से जा सके। हालांकि अभी इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

Share on