बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां अकेले दम पर ही की बच्चों की परवरिश, हैं सिंगल मदर की मिसाल

बॉलीवुड हो या आम जिंदगी, सिंगल पेरेंट्स बनकर बच्चों की जिम्मेदारी उठाना बेहद कठिन होता है। अकेले होकर माता पिता दोनो का बच्चों को प्यार देना जितना सुनने में आसान होता हैं, असल में उतना ही मुश्किल होता है। यह एक बहुत कठिन जिम्मेदारी होती है और इसे पूरे लगन और मन से निभाना होता है। आम लोगों के साथ साथ बॉलीवुड में भी ऐसे कई सितारें हैं जिन्होंने अपने जीवन में सिंगल पेरेंट्स की ना सिर्फ भूमिका निभाई बल्कि उसमें पूरी तरफ से सफल भी रहे अब चाहे वो एक्टर हो या एक्ट्रेस।

तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने सिंगल पेरेंट्स बन अपने बच्चे की ना सिर्फ बढ़िया परवरिश की बल्कि आम लोगों के लिए एक प्रेरणा भी साबित हुई। इन अभिनेत्रियों ने ना सिर्फ अपने बलबूते पर अपने बच्चों की देखभाल की बल्कि आज उन्हें एक बेहतर जिंदगी देने भी सफल साबित हई हैं।

सारिका हासन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कमल हासन की पत्नी सारिका का हैं जिन्होंने अपनी दोनो बेटी श्रुति हासन और अक्षरा हासन की परवरिश अपने बलबूते पर की। शादी से पहले श्रुति हासन को जन्म देने वाले सारिका ने उनके जन्म के दो साल बाद कमल हासन से शादी रचाई और फिर शादी के बाद उनकी दूसरी बेटी अक्षरा हासन का जन्म हुआ। हालांकि सारिका और कमल के बीच सब कुछ ठीक ना होने के कारण दोनो ने साल 2004 में तलाख ले लिया। तलाख के बाद से ही सारिका ने अपनी दोनो बेटियों की परवरिश सिंगल मदर के तौर पर की।

पूनम ढिल्लन

इस लिस्ट में दूसरा नाम पूनम ढिल्लन का हैं जिन्होंने तलाक के बाद अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण खुद के दम पर किया। बॉलीवुड में अपने अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली पूनम ढिल्लन ने फ़िल्म निर्माता अशोक ठकेरिया से ब्याह रचाया था लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिनों तक टिक नही पाई। दो बच्चों बेटी पालोमा और बेटा अनमोल के जन्म के बाद पूनम और अशोक ने एक दूसरे से तलाक ले लिया और तब से ही पूनम अकेली अपनी बच्चों की परवरिश करती आई हैं।

whatsapp channel

google news

 

नीना गुप्ता

इस लिस्ट में अगला नाम उनका हैं जिन्होंने बीते साल रिलीज हुई फ़िल्म “बधाई हो” में अपने परफॉरमेंस से सबको दंग कर दिया था। जी हां,हम बात कर रहे हैं नीना गुप्ता की जिन्होंने अपने अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बनाया हैं। नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की प्रेम कहानी हर किसी को मालूम ही हैं। हालांकि दोनों की शादी तो नही हुई मगर विवियन से नीना को एक बेटी हुई जिनका नाम मसाबा हैं। नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा का अकेले ही पालन पोषण किया और आज उनकी बेटी की गिनती बड़े फैशन डिज़ाइनर के लिस्ट में होती हैं।

करिश्मा कपूर

इस लिस्ट में अगला नाम करिश्मा कपूर का हैं जिन्होंने साल 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाई थी। लेकिन कुछ भी ठीक ना होने के कारण दोनो ने अपने शादी के 11 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया और तब से ही करिश्मा कपूर अपनी बेटी समायरा कपूर और बेटे कियान की अकेली परवरिश कर रही हैं।

सुष्मिता सेन

इस लिस्ट में आखिरी नाम उनका हैं जो दुनिया में सिंगल पेरेंट्स के लिए एक मिसाल जैसी हैं। हम बात कर रहे हैं बला की खूबसूरत सुष्मिता सेन की जिन्होंने 45 साल की उम्र में भी अभी तक शादी नही की। लेकिन सुष्मिता ने 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी रेने को गोद लिया था और फिर उसके ठीक कुछ सालों बाद यानी कि साल 2010 में उन्होंने अपनी दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया था। तब से ही सुष्मिता अपनी दोनो बेटियों की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं और एक सिंगल मदर के तौर पर उनकी देखभाल कर रही हैं।

अमृता सिंह

सैफ अली खान ने दो शादियाँ की है। इनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। सैफ से अलग होने के बाद अमृता सिंह ने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही अपने दम की हैं। अपने दो बच्चों के साथ वह अलग घर में रहती हैं।

Share on