संस्कारी बहु का रोल करने वाली ये अभिनेत्रियाँ कर चुकी है बी-ग्रेड फिल्मों मे काम, दयाबेन भी है शामिल

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाना और अलग पहचान बनाना बेहद मुश्किल है। एक तरफ जहां बॉलीवुड में लोगों को रातों रात सफलता मिल जाती है तो वही दूसरी ओर लाख कोशिशों के बावजूद भी लोगों को वो मौका नही मिल पाता। आज हम आपको टीवी इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के लिए बी ग्रेड फिल्मों में काम किया हैं। टीवी सीरिअल्स में संस्कारी बहु, बेटी और पत्नी का किरदार निभाने वाली इन अदाकाराओं ने टीवी दुनिया में अपना नाम कमाने से पहले बी ग्रेड फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई थी। तो चलिए आपको बताते हैं इस लिस्ट में किन किन अभिनेत्रियों का नाम शामिल है।

रश्मि देसाई

इस लिस्ट में पहला नाम छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई का है जिन्होंने टीवी के कई धारावाहिकों मे काम कर अपना नाम कमाया। ना सिर्फ सीरिअल्स बल्कि रश्मि नच बलिए जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। भले ही रश्मि आज टीवी इंडस्ट्री की एक पॉपुलर फेस हो मगर उन्हें उनकी यह सफलता आसानी से नही मिली। टीवी में अपना नाम कमाने से पहले रश्मि ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम किया था और एक बी-ग्रेड फिल्म ‘ये लम्हे जुदाई के’ में भी नजर आई थी।

अर्चना पूरन सिंह

टीवी के पॉपुलर शो “द कपिल शर्मा शो” में जज की कुर्सी पर बैठने वाली अर्चना पुरन सिंह ने कई कॉमेडी शो में काम कर घर घर में अपनी पहचान बनाई हैं। हालांकि टीवी में अपना नाम बनाने से पहले अर्चना ने कुछ फिल्मों में काम किया है जहां उनके अभिनय को बेहद सराहा भी गया था। हालांकि इन फिल्मों के अलावा अर्चना ने बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया हैं।

उर्वशी ढोलकिया

इस लिस्ट में अगला नाम उनका है जिन्होंने पॉपुलर टीवी सीरियल “कसौटी जिंदगी की” में विलेन “कोमोलिका” का किरदार निभाकर हर घर में अपनी पहचान बनाई थी। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काम करने से पहले बी ग्रेड फिल्म ‘स्वप्नम’ में काम कर सुर्खियां बटोरी थी। बता दें कि उर्वशी ने इस फ़िल्म में कई हॉट एंड बोल्ड सीन्स दिए थे।

whatsapp channel

google news

 

दिशा वकानी

टीवी के बेहद चर्चित शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में दयाबेन के किरदार से लोगों का दिल जीतने वाली दिशा वकानी के बिना यह शो अब काफी अधूरा अधूरा सा लगता हैं। दयाबेन के किरदार से दिशा वकानी ने लोगों के दिलों दिमाग पर इस कदर छाप छोड़ी की लोग उन्हें आज भी शो में वापस आने के लिए हर दिन अर्जी करते हैं। हालांकि टीवी में अपना नाम बनाने से पहले दिशा वकानी ने अपने करियर की शुरुवात बी-ग्रेड फिल्मों से की थी। फिल्म ‘कमसिन- द अनटच्ड’ में दिशा वकानी ने ना सिर्फ काम किया बल्कि कई हॉट सीन्स भी दिए थे। लेकिन फिर बाद में दिशा को तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑफर किया गया जिसके बाद उन्होंने अपने दयाबेन के किरदार से लोगों का दिल जीत लिया।

Share on