The Kerala Story Cast Fees: ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर इन दिनों चौतरफा हंगामा मचा हुआ है। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इस समय सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड का हिस्सा बनी हुई है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के बैन को लेकर भी मांग उठ रही है। बता दे ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की कहानी केरल की 32000 महिलाओं के ब्रेनवाश से लेकर उनके ISIS में शामिल होने की सच्ची घटना पर आधारित है। ऐसे में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब है, लेकिन इससे परे समाज का एक तबका लगातार इस फिल्म को बैन करने की मांग उठा रहा है।
‘द केरल स्टोरी’ के बैन की उठी मांग
केरल की 32000 लड़कियों की सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है। जहां एक ओर कुछ लोग इसकी रिलीज को रोकने की मांग उठा रहे हैं, तो वहीं कई लोग इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी जाहिर कर रहे हैं। बता दे ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म कुल 40 करोड़ के बजट पर बनी है। वहीं इसकी कास्ट टीम ने भी काफी भारी भरकम रकम फीस के तौर पर ली है।
ये भी पढ़ें- आ गया ‘द केरल स्टोरी का ट्रेलर’, झकझोर देगी ‘शालिनी’ से ‘फातिमा’ बनीं बच्चियों की कहानी
‘द केरल स्टोरी’ कास्ट टीम फीस
बात ‘द केरल स्टोरी’ की पूरी कास्ट टीम के खर्चे की करें तो बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाने वाली अदा शर्मा ने 1 करोड रुपए फीस ली है। अदा शर्मा इस फिल्म में फातिमा का कैरेक्टर निभाती नजर आएंगी। अदा के अलावा इस फिल्म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इन तीनों ने 30-30 लाख रुपए फीस चार्ज की है।
कब रिलीज होगी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म
इसके अलावा फिल्म में मेल किरदार में नजर आने वाले विजय कृष्णा ने 25 लाख रुपए और प्रणय पचौरी ने 20 लाख रुपए फीस ली है। बता दे ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।