अंतरिक्ष में मानव के सैर का सपना हुआ पूरा, एलन मस्क की SpaceX ने 4 लोगों को भेज रचा इतिहास

कई उद्योग्पतियो ने कई साल पहले ही अन्तरिक्ष की सैर करने का सपना देखा था और अब उनका यह सपना पूरा होने जा रहा है। स्पेस टूरिज्म मिशन पर काम कर रही कंपनी स्पेसएक्स ने गुरुवार को भारतीय समय के मुताबिक 5:33 बजे एक नया इतिहास रच दिया। स्पेसएक्स के द्वारा अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से चार आम लोगों को लेकर स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल फाल्कन-9 रॉकेट से अंतरिक्ष के लिए रवाना कर दिया गया। यह दुनिया की पहली घटना है जब यह अंतरिक्ष यान सिर्फ आम नागरिकों के साथ पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारतीय समयानुसार गुरुवार की सुबह 5:33 पर ड्रैगन रॉकेट द्वारा लिफ्ट ऑफ के बाद के दो पड़ाव सफलतापूर्वक पार कर किये जा चुके हैं। इस फतह को हासिल करने मे करीब तीन मिनट का समय लगा। सात मिनट और 40 सेकंड होते ही रॉकेट पर तीसरे पड़ाव पर पहुंचा जा चुका था। इसके बाद का पड़ाव पूरा करने के साथ ही ड्रैगन फाल्कन-9 से अलग हो गया। इस दौरान मुख्य इंजन, दूसरे इंजन के कटऑफ से लेकर स्टेज सेपरेशन की पुष्टि हुई और दूसरे चरण के इंजन की शुरुआत देखी गई। इस सफलता के पूरा होते ही उत्साहित लोगों का तेज स्वर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सुनाई दे रहा था।

अरबपति जेरेड इसाकमैन के नेतृत्व में लॉन्च किया गया ड्रैगन

Elon Musk's SpaceX

अंतरिक्ष यान अमेरिकी समय के मुताबिक ड्रैगन रॉकेट बुधवार को रात के 8 बजकर दो मिनट और भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार की सुबह 5 बजकर 33 पर लॉन्च किया गया। अरबपति जेरेड इसाकमैन के नेतृत्व में यह प्रोग्राम लॉन्च किया गया है, उन्होंने रॉकेट कंपनी से क्रू ड्रैगन कैप्सूल को किराए पर लिया है। वैसे यह बात साफ नहीं हुई है कि इसाकमैन ने इसके लिए कितनी रकम की अदायगी की है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा कि इसमें लगभग 20 करोड़ डॉलर रूपए की रकम खर्च हुई होगी।

फरवरी में ही अंतरिक्ष पर जाने के प्लान की हुई थी घोषणा

इसाकमैन के साथ मेम्फिस निवासी 29 वर्षीय मेडिकल सहायक हेले आर्सेना, एक फीनिक्स की 51 वर्षीय सामुदायिक कॉलेज प्रोफेसर साइन प्रोक्टर और तीसरे वाशिंगटन में रहने वाले डाटा इंजीनियर क्रिस्टोफर सेमब्रोस्की भी शामिल है। स्पेसएक्स कंपनी के स्वामी एलन मस्क ने बताया कि इस यान के सुरक्षित रहने तक जेरेड जो चाहें कर सकते हैं। गौरतलब है कि एलन मस्क ने इस साल फरवरी महीने में ही इस मिशन को लेकर ऐलान कर दिया था  इसाकमैन ने तीन दिनों तक उड़ान भरने और जमीन से 360 मील ऊपर जाने का निर्णय लिया है।

2009 के बाद लंबी दूरी की पहली अंतरिक्ष यात्रा

Elon Musk's SpaceX

साल 2009 के बाद यह पहला मौका है जब मानव ने इतनी दूरी की स्पेस की यात्रा तय कर रहा है। साल 2009 में अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा हबल स्पेस टेलीस्कोप का दौरा किया गया था। बता दे कि अब जो अंतरिक्ष यान रवाना किया गया है पृथ्वी की परिक्रमा करेगा, लेकिन अंतरिक्ष स्टेशन पर डॉक नहीं करेगा। ऐसा पहली दफा है आम नागरिकों को लेकर एक अंतरिक्ष यान पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च किया गया है। और वह भी महज पांच महीने की ट्रेनिंग के बाद चार सामान्य व्यक्ति अंतरिक्ष के लिए रवाना हो चुके हैं। इस मिशन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके चालक दल में कोई भी प्रोफेशनल्स अंतरिक्ष यात्री नहीं है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने इस मिशन का जिम्मा उठाया है। जिस स्पेसशिप में नागरिकों को रवाना किया जाएगा, उसमें बहुत सारी खुबिया हैं।

अंतरिक्ष में तीन दिन तक  रहेगे ये लोग

Elon Musk's SpaceX

धरती के चार व्यक्तियों का समूह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अधिक ऊंचाई तक प्रस्थान करेगा और तीन दिन तक दृश्यों का नजारा देखेगा। इस यात्रा के दौरान कुछ वैज्ञानिक प्रयोग भी किए जाएंगे। कुछ रिपोर्ट के जरिए यह जानकारी सामने आ रही है कि स्पेसशिप का बाथरूम छत पर होगा और यहां से शानदार नजारे देखने का आनंद लिया जा सकेगा। जहां यह बाथरूम होगा, उसके ऊपर शीशे का गुंबद जैसा भी होगा जिसका नाम ‘कपोला’ रखा गया है।

Manish Kumar