दुनिया की सबसे सुंदर महिलाओं में दीपिका पादुकोण को मिला 9वां स्थान, जाने पहले नंबर पर है कौन?

Deepika Padukone: विज्ञान के लिहाज से जोडी कॉमर को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला (World Most Beautiful Woman) के तौर पर चुना गया है। इस लिस्ट में दुनिया की 10 खूबसूरत महिलाओं के नाम घोषित किए गए हैं, जिनमें बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है। बता दे दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल होने वाली दीपिका पादुकोण एकमात्र भारतीय महिला है। आपको इस लिस्ट में बताई गई दुनिया की 10 खूबसूरत महिलाओं (Most Beautiful 10 Woman Of the world) के नाम के बारे में बताते हैं और साथ ही बताते हैं कि दीपिका पादुकोण को कौन सा रैंक मिला है…?

कौन है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला नंबर वन

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं के नाम को लेकर वैज्ञानिकों द्वारा जारी की गई सूची में 10 महिलाओं के नाम शामिल है, जिन्होंने दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताया गया है।

whatsapp channel

google news

 

बता दे वैज्ञानिकों द्वारा दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चेहरे की सुंदरता का अनुपात मापने में प्राचीन ग्रीक तकनीक को लागू करने के लिए कंप्यूटरीकृत मैपिंग स्ट्रेटजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें जोडी कॉमर के चेहरों को रेशों के हिसाब से 98.7% का स्कोर मिला है। इस स्कोर के साथ वह दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में नंबर वन पर आई है।

दीपिका पादुकोण को मिला नौवां स्थान

रिपोर्ट के मुताबिक यूके स्थित प्लास्टिक सर्जन डॉ जूलियन डी सिल्वा ने जोडी कॉमर को अपनी स्टडी के आधार पर दुनिया के सबसे खूबसूरत महिला के वंबर-1 चेहरे के तौर पर चुना है। बात इस लिस्ट में शामिल दूसरी महिलाओं की करें, तो बता दें इसमें अभिनेत्री जेंडाया, मॉडल बेला हदीद को दूसरा और तीसरा स्थान पर रखा गया है।

इसके अलावा इस लिस्ट में बेयॉन्से और किम कार्दशियन ने भी खास रैंकिग हासिल की है। इस लिस्ट में शामिल होने वाली भारत की एकलौती महिला दीपिका पादुकोण ने दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया है।

ये हैं दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं

बात इस पूरी लिस्ट की करें, तो बता दे कि इसमें नंबर वन बनी जोडी कॉमर के अलावा सेलेब्स के गोल्डन रेशियो स्कोर हासिल करने वाली महि लाओं के नाम कुछ इस तरह है।

  • जेंडाया (94.37)- दूसरा स्थान
  • बेला हदीद (94.35)- तीसरा स्थान
  • बेयॉन्से (92.44) – चौथा स्थान
  • एरियाना ग्रांडे (91.81) – पांचवा स्थान
  • टेलर स्विफ्ट (91.64)- छठा स्थान
  • जॉर्डन डन (91.39)- सांतवा
  • किम कार्दशियन (91.28)- आंठवा
  • दीपिका पादुकोण (91.22) – नौवां स्थान
  • होयोन जंग (89.63)- दसवां स्थान
Share on