Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का शुक्रवार की सुबह अचानक निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परवेज मुशर्रफ का इलाज संयुक्त अरब अमीरात के अमेरिका अस्पताल में चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परवेज मुशर्रफ काफी लंबे समय से एमाइलॉयडॉसिस बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं डॉक्टरों ने शुक्रवार को उनके निधन की पुष्टि कर दी है।

Pervez Musharraf

दिल्ली में जन्मे थे परवेज मुशर्रफ

परवेज मुशर्रफ का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में 11 अगस्त 1993 को हुआ था। परवेज मुशर्रफ दिल्ली गेट दरियागंज में जन्मे थे। 1947 में उनका परिवार विभाजन के कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान चला गया था। तब से वह अपने परिवार के साथ पाकिस्तान में ही रहते थे। परवेज मुशर्रफ के पिता ने नई पाकिस्तान सरकार के लिए काम करना शुरू किया था और वह पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के लिए काम करते थे।

whatsapp channel

google news

 

परवेज मुशर्रफ के पिता सैयद पाकिस्तान सरकार के विदेश मंत्रालय में काम करते थे। ऐसे में उनका तबादला पाकिस्तान से तुर्की में हो गया था, जिसके बाद साल 1949 में वह अपने परिवार को लेकर तुर्की आ गए थे। कुछ समय से तक वह अपने परिवार के साथ यही रहे। ऐसे में परवेज मुशर्रफ तुर्की में ही पले-बढ़े और तुर्की में ही उन्होंने पढ़ाई की। मुशर्रफ अपने युवा काल के दौरान एक खिलाड़ी भी रह चुके हैं। कुछ सालों तक यहां रहने के बाद एक बार फिर उनका पूरा परिवार पाकिस्तान लौट आया और आगे की स्कूली शिक्षा परवेज ने कराची के सेंट पैट्रिक स्कूल से की और कॉलेज लाहौर के फॉरमैन क्रिश्चियन कॉलेज से पूरा किया।

Pervez Musharraf

मुशर्रफ को दी गई थी फांसी की सजा

पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार हुआ था जब किसी राष्ट्रपति को फांसी की सजा दी गई हो। दरअसल पेशावर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वकार अहमद की अध्यक्षता में हुई अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई थी। जानकारी के मुताबिक परवेज मुशर्रफ पर पाकिस्तान में 3 नवंबर 2007 को इमरजेंसी लगाने और दिसंबर 2007 के मध्य तक संविधान को निलंबित करने का आरोप लगा था।

इसके बाद मुशर्रफ पर दिसंबर 2013 में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ और 31 मार्च 2014 को परवेज मुशर्रफ को इस मामले में दोषी ठहराया गया और इस मामले में उन्हें फांसी की सजा भी सुनाई गई। बता दे परवेज मुशर्रफ 1999 से लेकर 2008 तक पाकिस्तान पर शासन कर चुके हैं। परवेज मुशर्रफ काफी लंबे समय से बीमार थे और वह इलाज के लिए साल 2016 से ही दुबई में रह रहे थे और दुबई में ही उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस भी ली।

Share on