क्यों सिर्फ काले और उजले होते हैं चार्जर? नीले-पीले रंग के क्यों नहीं; दिलचस्प वजह से सब अनजान

Tech News: आपने जब भी कोई चार्जर देखा होगा तो जरूर नोटिस किया होगा कि चार्जर केवल ब्लैक और वाइट ही होते हैं. उस समय आपके दिमाग में यह सवाल आया होगा कि आखिर चार्जर व्हाइट और ब्लैक क्यों होते हैं इसका कलर लाल पीला हरा नीला क्यों नहीं होता.

फोन का इस्तेमाल लगभग सभी लोग आज के समय में करने लगे हैं. कई लोग ऐसे भी है जिन्हें लैपटॉप पर भी काम करना होता है. लैपटॉप या फोन चार्ज करने के लिए अक्सर चार्जर की जरूरत होती है. चार्जर हमेशा सफेद और काला ही होता है.

Tech News: क्यों सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट होते हैं चार्जर

आपके दिमाग में अक्सर यह सवाल आता होगा कि चार्जर लाल क्यों नहीं होता या पीला क्यों नहीं होता. चार्जर का डब्बा रेड होता है बाकी फोन और लैपटॉप का चार्जर हमेशा ब्लैक कलर का होता है.

चार्जर नीले-पीले कलर के क्यों नहीं होते इसके पीछे यह तर्क है की यह कलर अन्य कलर के मुकाबले काला रंग गर्मी को बेहतर सहन कर सकता है. वही यह भी कहा जाता है कि अगर ब्लैक मटेरियल खरीदा जाए तो वह काफी किफायती होते हैं. दूसरे कलर के मुकाबले के थोड़े महंगे होते हैं यही वजह है कि चार्जर काले रंग का होता है.

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- रामलला के दर्शन को जा रहे हैं अयोध्या तो यहां मिल रहा फ्री रहना-खाना, ठंड से बचने के भी प्रबंध; जानें सबकुछ

शुरुआती दिनों में चार्जर केबल काले रंग के आते थे लेकिन अब कंपनियों के द्वारा व्हाइट कलर के चार्जर भी पेश किए जाते हैं. इसकी वजह बताई गई की वाइट कलर के चार्ज जल्दी से गर्म नहीं होते यही वजह है कि उनकी लाइफ ज्यादा होती है.

ब्लैक चार्जर के साथ आने लगी थी दिक्कत

आपने नोटिस किया होगा की शुरुआत में सभी चार्जर काले रंग के होते थे लेकिन धीरे-धीरे व्हाइट चार्जर भी आने लगे. और अब देखा जाए तो वो ओप्पो वनप्लस रियलमी का चार्जर व्हाइट कलर में आता है. वहीं दूसरी तरफ आईफोन ने भी अब व्हाइट कलर का चार्जर पेश करना शुरू किया है.

Share on