ठंड मे कितनी देर चलानी चाइए रूम हीटर, रात भर चलाने से फैल जाती है जहरीली गैस? जानें सच्चाई

Tech Knowledge: अक्सर अपने लोगों के मुंह से कहते हुए सुना होगा कि सर्दियों में रात भर रूम हीटर नहीं चलाना चाहिए. रात भर रूम हीटर चलाने से जहरीली गैस फैल सकती है और इंसान मर भी सकता है. आपने देखा होगा कि लोग रात में रूम हीटर चला कर सोने से बेहद डरते हैं क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है कि इससे जहरीली गैस कमरे में फैल जाएगी और मौत हो सकती है. क्या सच में रात भर रूम हीटर चलने से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और लोग मर जाते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

पिछले कुछ सालों से नई टेक्नोलॉजी के रूम हीटर आने लगे हैं. अभी के समय में मार्केट में जितने भी रूम हीटर आते हैं सभी सुरक्षित होते हैं और कोई भी ऐसा प्रमाण नहीं मिला है कि इस रूम हीटर को चलाने से ऑक्सीजन की कमी होती है और मौत हो जाती है.तो फिर ऐसा लोग क्यों कहते हैं कि रूम हीटर एक-दो घंटे चलना चाहिए ज्यादा देर रूम हीटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Also Read:  T20 वर्ल्ड कप शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन है भारत-पाकिस्तान मैच

रूम हीटर से नहीं होता है कोई खतरा (Tech Knowledge )

पहले केरोसिन जलाकर कमरा गर्म किया जाता था या फिर लकड़ी या कोयला जलाकर कमरे को गर्म करने का ठंड में प्रयास किया जाता था. इसके वजह से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ जाती थी. रात भर लोग कोयला जलाकर सोते थे तो कारण मोनोऑक्साइड की मात्रा की वजह से वह मर जाते थे. क्योंकि उस समय रूम हीटर प्रचलित नहीं था.

whatsapp channel

google news

 

नहीं होता है इलेक्ट्रिक हीटर से खतरा

इलेक्ट्रिक हीटर, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनिंग आदि को लेकर एक ऑस्ट्रेलियन मैग्जीन मेक-ओ-एयर लिखा है कि आमतौर पर इलेक्ट्रिक हीटर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिलीज नहीं करते हैं. लेकिन अगर समय-समय पर इलेक्ट्रिक हीटर की सफाई नहीं की जाएगी तो यह जहरीली गैस उत्पन्न करने लगेंगे. इसकी वजह से खतरा हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप समय-समय पर रूम हीटर को साफ करते रहें.

Share on