Asia Cup 2023: एशिया कप मे इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी टीम इंडिया में जगह, सूर्यकुमार की होगी छुट्टी !

Asia Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त 2023 से होगी। इस टूर्नामेंट के तमाम मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे। भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला 2 सितंबर को होगा। एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। परंतु अभी तक BCCI ने Asia Cup 2023 इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं की है। इससे पहले आप को बताते हैं कि इस लीग के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम कैसी हो सकती है।कौन-कौन से खिलाड़ी टीम मे वापस आयेगे और किनका छुट्टी होगा ?

कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी एशिया कप शुरू होने से पहले स्वस्थ हो जाएंगे। इसी वजह से अभी तक बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। कहा जा रहा है कि लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर इस लीग में खेलते नजर आएंगे। इसी कारण से एशिया कप 2023 के लिए संभावित टीम में इस आर्टिकल में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया है। बता दें कि टीम में सुर्य कुमार यादव को शामिल नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का इस खिलाड़ी ने किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

एशिया कप 2023 की टीम में कैप्टन रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर बल्लेबाज होंगे। वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल के साथ रवींद्र जडेजा और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या होंगे‌। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को जगह मिलेगी। इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज होंगे।

whatsapp channel

google news

 

Asia Cup 2023 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम-

रोहित शर्मा (कैप्टन), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव,  मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार,  जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन (रिजर्व विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर‌ और मोहम्मद शमी।

Share on