teachers day 2022: ये हैं youtube के महागुरु, कोई फ्री तो कोई नाम मात्र फीस लेकर दे रहे शिक्षा

टीचर्स डे… (Teacher Day Special) एक ऐसा दिन जिस दिन हम अपनी जिंदगी के हर उस शख्स को याद करते हैं, जिसने हमें जिंदगी जीना, एक सफल व्यक्ति बनना और साथ ही जिंदगी के गुर सिखाए हो। हर व्यक्ति की जिंदगी में उनके टीचर की अपनी ही जगह होती है, लेकिन बीते 2 साल के कोरोना महामारी काल ने भारत में कुछ ऐसे लोगों को ऑनलाइन टीचर के तौर पर फेमस किया, जिन की उपलब्धि यूट्यूब पर आसमान की बुलंदियों पर है। इस लिस्ट में फेमस खान सर (Khan Sir), फिजिक्स वाले अलख पांडे सर (Alakh Pandey) और अभिनय शर्मा (Abhinay Sharma) का नाम शामिल है।

कौन है खान सर

वैसे तो खान सर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। खान सर से जुड़ी हर एक जानकारी आज सोशल मीडिया से लेकर कई अलग-अलग प्लेटफार्म पर मौजूद है। खान सर पटना के रहने वाले एक प्रसिद्ध यूट्यूबर है, जो ऑनलाइन क्लास लेते हैं। खान सर के पढ़ाने का तरीका इतना रोचक है कि उन्हें भारत के हर कोने में प्रसिद्धि हासिल है। खान सर का जन्म साल 1993 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। मौजूदा समय में वह बिहार के पटना में रहते हैं।

खान सर यूट्यूब के जरिए लोगों को ऑनलाइन कोचिंग देने वाले एक फेमस टीचर है जो ऑफलाइन मोड में भी कोचिंग देने का काम करते हैं, लेकिन उनकी ऑनलाइन कोचिंग के फैन देश के हर कोने में है। इनके कोचिंग संस्थान में भी हजारों की संख्या में छात्र पढ़ने आते हैं। खान सर बच्चों को प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं और जीके आदि की क्लासेज देते हैं। इनके कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले विद्यार्थी इनकी तारीफ करने के दौरान रुकने का नाम नहीं लेते। खान सर के पढ़ाने का स्टाइल ही उनकी सबसे बड़ी खासियत है।

कौन है यूट्यूबर अभिनय शर्मा सर

खान सर की तरह ही अभिनय शर्मा भी एक फेमस यूट्यूबर है। यूट्यूब के जरिए कई सालों से शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और छात्रों की जिज्ञासा को शांत करने का काम कर रहे हैं।। अभिनय शर्मा का जन्म 19 नवंबर 1990 में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था आज Abhinay Maths यूट्यूब चैनल पर एसएससी, रेलवे, बैंक, बीपीएससी जैसी कई बड़ी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को गणित की तैयारी करवाते हैं। बता दें इनके यूट्यूब चैनल पर 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है।

कौन है यूट्यूब टीचर अलख पांडे सर

अलख पांडे भारत के प्रसिद्ध यूट्यूबर में से एक है। अलख पांडे भी बच्चों को अपने यूट्यूब के जरिये ऑनलाइन क्लासेस देने वाले एक टीचर है। अलख मशहूर Physics Wallah नाम के यूट्यूब चैनल को चलाते हैं। अलख पांडे का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। अलख पांडे ने एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप भी शुरू किया था, जिसमें अलख पांडे कंपनी के संस्थापक और सीईओ का पदभार खुद ही संभाल रहे हैं।

Kavita Tiwari