Exter को टक्कर देने लॉंच हुई Tata Punch Cng, डबल-सीएनजी सिलेंडर के साथ मिलेगा धांसू माइलेज; जाने कीमत

Tata punch cng launched: टाटा कंपनी इंडियन कार इंडस्ट्री में एक और धमाका मचा दिया है। कंपनी अपनी इन मोस्ट अवेटेड कार पंच का सीएनजी वर्जको मार्केट में लांच कर दिया है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि Tata Punch CNG की कीमत से लेकर इसके फीचर और माइलेज क्या है? इस बारें में डिटेल में बताते है…

Tata Punch CNG में मिल रहा डबल सीएनजी सिलेंडर

बता दे Tata Punch CNG में आपकों CNG के 30-30 किलो के दो सिलेंडर ऑफर किये गए है। इसके साथ ही इस कार में 2,445mm का व्हीलबेस मिलेगा भी दिया गया है। साथ ही इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी 187 mm का है। इसके अलावा टाटा सीएनजी कार में लगभग 150 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है । बता दे टाटा कंपनी इससे पहले Altroz कार के सीएनजी वेरियंट में भी दो सिलेंडर दे चुकी है।

साथ ही टाटा की इस धाकड़ कार में आपकों साथ में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया गया है , जो 77 hp की पावर और 97 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। अब बात Tata Punch Cng के लुक और साइज की करें तो बता दे कि इस कार की लंबाई 3,827mm, चौड़ाई 1,742mm और ऊंचाई 1,615 mm की है। इस हिसाब से इसका लुक भी काफी जबरदस्त है।

ICE प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई है

बता दे टाटा कंपनी की Tata Punch Cng कार 25 KM से ज्यादा की माइलेज देनें में सक्षमम बताई जा रही है। कंपनी Tata Punch Cng कार की शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी है. इसे तीन वेरिएंट- प्योर, एडवेंचर और एकम्पलिश्ड में लाया है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- छोटी इलेक्ट्रिक कार MG Comet ने लॉंच किया इसका Gamer Edition, लुक बना देगा दीवाना

Hyundai Exter को टक्कर देने वाली टाटा की ये सीएनजी कार के कई धांसू कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है । इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील का ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए जाएंगे। साथ ही Tata Punch सीएनजी में एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप के साथ-साथ रेन-सेंसिंग वाइपर, सहित और भी कई जरूरी फीचर आपकों मिल रहे हैं।

Share on