सिर्फ 21 हजार में बुक करे Tata की धमाकेदार Altroz CNG कार, जाने फीचर-माइलेज

Tata Altroz CNG: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के कारण लोगों में सीएनजी कारों को लेकर रुझान तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में टाटा कंपनी ने अपने अल्ट्रोज सीएनजी कार की बुकिंग शुरू कर दी है। बता दे यह भारत की पहली ऐसी कार है जो ट्विन सीएनजी सिलेंडर के साथ लांच की गई है। यह कार माइलेज के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के मामले में भी काफी जबरदस्त है। इसके साथ ही टाटा अल्ट्रोज भारत की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक कार भी है, जो पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सीएनजी के अवतार में आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन होगी। इस कार को आप सिर्फ 21,000 रुपए में बुक कर सकते हैं। कार की डिलीवरी मई 2023 से शुरू हो जाएगी। ऐसे में आइए हम आपको टाटा अल्ट्रोज सीएनजी कार की माइलेज से लेकर इसके फीचर तक की सारी खासियत बताते हैं।

Tata Altroz CNG

ट्विन सिलेंडर के साथ आ रही है Tata Altroz iCNG

बता दे टाटा कंपनी की इस नई ट्विन सिलेंडर सीएनजी कार में आपको जबरदस्त टेक्नॉलॉजी देखने को मिलेगी। कंपनी ने इस कार में आपको एक बड़े सिलेंडर को दो हिस्सों में बांटते हुए इसमें ट्विन सिलेंडर का स्पेस लिया है। टाटा ने अपनी कार में 30-30 लीटर के दो सीएनजी सिलेंडर दिए हैं, जिसके चलते ग्राहकों को आगे बेहतर बूट स्पेस मिलेगा। ऐसे में यह कार पिछली कारों से ज्यादा बेहतरीन मानी जा रही है।

Tata Altroz CNG

whatsapp channel

google news

 

वहीं इस कार को लेकर टाटा मोटर्स का कहना है कि सीएनजी किट के बावजूद इस कार में 300 लीटर से ज्यादा बूट स्पेस दिया जा रहा है। इन सिलेंडरों की वजह से जगह बनाने के लिए कंपनी ने बूट स्पेस के नीचे रखे स्पेयर व्हील को भी हटा दिया है। कंपनी टाटा अल्टो सीएनजी को कुल 4 वेरिएंट में लॉन्च कर रही है, जिसमें XE, XM+, XZ और XZ+ शामिल है। बता दे टाटा कंपनी की ये कार इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के सीएनजी वैरीअंट को जबरदस्त टक्कर देगी।

Tata Altroz CNG

कैसी है Tata Altroz iCNG माइलेज और टीचर

Tata Altroz iCNG कार के फीचर की बात करें तो बता दें कि इसमें आपको लेदर सीट्स, IRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल जैसे कई दमदार फीचर मिल रहे है। इसके साथ ही कार में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर आप स्विच कर सकते हैं। इसके अलावा कार में मैनुअली गियर बॉक्स भी दिया गया है। बात इस कार की माइलेज की करें तो बता दें कि यह इंजन सीएनजी मोड पर 73 बीएचपी और 95nm की पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। वही यह सीएनजी की फ्यूल एफिशिएंसी पर 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है।

Share on