Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Bapuji Aka Amit Bhatt: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 15 सालों में यह शो टीआरपी की रैंकिंग में हमेशा शामिल रहा है। इस शो के हर किरदार ने हर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ऐसे में बात तारक मेहता के बापूजी की करे तो बता दें कि बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट शो में नजर आने वाले अपने बेटे जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी से असल में उम्र में असल में छोटे हैं। इतना ही नहीं उनके रील वर्जन से अलग उनकी रियल लाइफ की तस्वीरें देख आपके लिए भी अमित भट्ट को पहचानना मुश्किल हो जाएगा।
‘जेठालाल’ से उम्र में छोटे हैं ‘बापूजी’
तारक मेहता शो में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट रियल लाइफ में जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी से उम्र में काफी छोटे हैं। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि बापू जी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट की असली उम्र महज 50 साल है, लेकिन शो में वह 70 साल के बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें- तारक मेहता…की ‘मिसेज सोढ़ी’ ने असित मोदी पर लगाया यौन शोषण का आरोप, 15 साल बाद छोड़ा शो
अमित भट्ट ने सीआईडी, खिचड़ी और FIR जैसे टीवी सीरियल में छोटे-छोटे किरदार निभाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि असल पहचान उन्हें तारक मेहता के बापूजी से मिली। इस शो में बापूजी का किरदार निभाने के बाद वह हर घर में जाने-पहचाने जाने लगे।
बच्चों के साथ है अमित भट्ट का खास बॉन्ड
टीवी में बूढ़े और चिड़चिड़े बापू जी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट असल जिंदगी में काफी खुशमिजाज और दिलचस्प इंसान है। वह अपने बेटों के साथ बिताए अपने खास क्वालिटी टाइम और मस्ती टाइम के वीडियो और तस्वीरों को अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा करते हैं। बता दे अमित भट्ट की पत्नी का नाम प्रीति भट्ट है, जिनसे उन्होंने साल 1999 में शादी की थी। अमित भट्ट और कीर्ति भट्ट के जुड़वा बच्चे हैं। वह अक्सर अपने बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आते हैं।