तारक मेहता…की ‘मिसेज सोढ़ी’ ने असित मोदी पर लगाया यौन शोषण का आरोप, 15 साल बाद छोड़ा शो

Jennifer Mistry On Asit Modi: टेलीविजन इंडस्ट्री के टॉप टीआरपी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को एक और बड़ा झटका लगा है। तारक मेहता में रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री उर्फ मिसेज सोढ़ी ने भी शो को अलविदा कह दिया है। शो को छोड़ने के साथ ही जेनिफर ने बड़ा खुलासा किया और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण के आरोप लगाए। जेनिफर का कहना है कि आसिफ मोदी के साथ प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज इस मामले में शामिल है। इसी के साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा को दयाबेन उर्फ दिशा वकानी, शैलेश लोढ़ा के बाद अब एक और बड़ी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने अलविदा कह दिया।

असित मोदी पर जेनिफर मिस्त्री ने लगाए यौन शोषण के आरोप

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर आसिफ मोदी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं। शो मे मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर जेनिफर मिस्त्री ने शो को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने 7 मार्च को आखरी बार शो के सेट पर काम किया था। खबरों के मुताबिक जेनिफर मिस्त्री ने यह खुलासा किया है कि आसिफ मोदी, सोहेल रमानी और शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने उन्हें बेइज्जत किया है। जेनिफर का कहना है कि होली पर उनकी एनिवर्सरी थी। 7 मार्च के दिन जब एक्ट्रेस ने उनसे छुट्टी के लिए 4 बार पूछा, लेकिन उन्होंने जाने नहीं दिया। इस दौरान सोहेल ने जबरदस्ती उनकी गाड़ी को भी रोका।

जेनिफर मिस्ट्री ने कहा- मैंने 15 साल तक इस शो में काम किया, लेकिन उन लोगों ने मेरे साथ ऐसी हरकत की। वह मेरे साथ ऐसी जबरदस्ती नहीं कर सकते। इतना ही नहीं जेनिफर ने इस बात का भी खुलासा किया कि सोहेल रमानी ने उन्हें धमकी दी।

whatsapp channel

google news

 

जेनिफर ने बता आखिर उस दिन क्या-क्या हुआ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिस्त्री का कहना है कि होली के दिन मैंने हाफ डे छुट्टी की डिमांड की थी। मेरी बेटी भी होली के लिए मेरा इंतजार कर रही थी, लेकिन मेकर्स ने मुझे जाने नहीं दिया। मैंने यह भी कहा कि मैं 2 घंटे के ब्रेक के बाद वापस आ जाऊंगी, लेकिन उनमें से कोई नहीं माना। वह अक्सर मेल एक्टर के साथ एडजस्ट कर लेते हैं। उस दिन जतिन ने मेरी कार को जबरदस्ती रोका। यह सब बातें सीसीटीवी फुटेज में है। 24 मार्च को सोहेल ने मुझे नोटिस भेजा कि मैंने शूट छोड़ा था, इस वजह से मेरा पैसा काट रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मुझे डराया भी।

यौन उत्पीड़न के खुलासे के साथ जेनिफर ने मचाया हंगामा

जेनिफर ने इस दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि 4 अप्रैल को मैंने उन्हें व्हाट्सएप पर जवाब दिया और बताया कि मेरा यौन उत्पीड़न हुआ है। मैंने एक ड्राफ्ट भी भेजा और उन्होंने मुझे यह कहते हुए उसे लौटा दिया कि- मैंने पैसे लेने के लिए यह कोशिश की है। ऐसे में अब मैंने फैसला लिया है कि अब मुझे उनसे सार्वजनिक माफी चाहिए। मैंने एक वकील की भी मदद ली है। मैंने असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज को इस मामले में नोटिस भेजा है। मुझे इस पर कोई जवाब अब तक नहीं मिला, लेकिन मुझे यकीन है कि वह इसे देख रहे होंगे और मामले की जांच कर रहे होंगे।

Share on