बिहार के इस जिले मे बन रहा विश्वस्तरीय क्रिकेट एकेडमी, सुरेश रैना सहित कई बढ़े खिलाड़ी देंगे प्रशिक्षण

Cricket Academy In Bihar : खेल जगत में बिहार (Bihar) की तस्वीर लगातार बदलती जा रही है। इस कड़ी में जल्द ही बिहार में मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी (Nawada Cricket Academy) का शुभारंभ किया जाएगा। खास बात यह है कि इस एकेडमी में विश्व स्तरीय सुविधाएं और सेवाएं दी जाएंगी। इस कड़ी में जल्द ही इसके क्रिकेट कोचिंग संस्थान का शुभारंभ भी होने वाला है, जिसके बाद बिहार के वह छात्र जो क्रिकेट जगत में अपनी प्रतिभा का विश्व स्तरीय पटल पर डंका बजाना चाहते हैं, वह यहां से कोचिंग ले सकते हैं। ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को विश्व स्तरीय कोचिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराकर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जाएगा।

नवादा को मिलेगी मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी की सौगात

जानकारी के मुताबिक बिहार कि यह मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी वैश्विक स्तर पर तैयार की जाएगी। इस एकेडमी के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरा उतरने और विस्तृत खेल मैदान के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय लेवल की कोचिंग सपोर्ट सिस्टम और इक्विपमेंट भी उपलब्ध है। इस बात की जानकारी मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज कुमार द्वारा साझा की गई है।

world class cricket academy

खेल जगत में नलादा की रही महत्वपूर्ण भूमिका

डॉ अनुज कुमार ने बताया कि खेल जगत में नवादा ने हमेशा से ही राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों एवं उसकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया है। बात चाहे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मेवालाल की हो, मशहूर क्रिकेटर ईशान किशन की, अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी आरती कुमारी की या हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू कुमारी की… सभी बिहार की खेल प्रतिभा के सबूत है। ऐसे में हमारा सपना नवादा की धरती से देश को धुरंधर खिलाड़ी देना है।

whatsapp channel

google news

 

गौरतलब है कि नवादा के आसपास के जिलों के प्रतिभागियों को भी इस विश्वस्तरीय खेल एकेडमी का लाभ मिलेगा। ऐसे में इन जिलों में रहने वाले खेल प्रतिभागियों को खेल प्रैक्टिस के लिए दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा। हमारे राज्य के खिलाड़ियों के पास विश्व स्तरीय लेवल पर अपनी खुद की सुख सुविधाएं मौजूद होंगी। इन सुख-सुविधाओं के जरिए वह प्रैक्टिस कर देश के लिए खेल सकेंगे।

इस दौरान उन्होंने एकेडमी के कार्य का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एकेडमी का कार्य पूर्व राज्य स्तरीय खिलाड़ी व बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान अंपायर राकेश रंजन के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। दिसंबर के अंत तक इसके पूरा होने की संभावनाएं है, जिसके बाद इस क्रिकेट एकेडमी को प्रतिभागियों की प्रैक्टिस के लिए खोल दिया जाएगा।

world class cricket academy

सुरेश रैना के साथ कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देंगे ट्रेनिंग

विश्व स्तरीय क्रिकेट एकेडमी में अतिथि कोच के तौर पर आईपीएल टीम आरसीबी के हेड कोच सागर बांगर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश रैना, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम की ओर से सहमति दे दी गई है। यह सभी इस एकेडमी में क्रिकेट की प्रैक्टिस करने और शिक्षण लेने आने वाले छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।

Share on