Sunny Deol Son Karan Deol Wedding: बॉलीवुड हीमैन धर्मेंद्र के घर जल्द शहनाई बजने वाली है। दरअसल सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं और इसी के साथ देवल परिवार में काफी लंबे समय बाद शहनाई की गूंज सुनाई देगी। देओल परिवार अपनी बहु रानी को लाने के जश्न में जुटा हुआ है। वही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करण देओल ने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली है और शादी की तैयारियां भी सीक्रेट तरीके से की जा रही है।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र फैमिली- 2 बीवियां, 6 बच्चों संग 12 नाती-पोते, कोई है स्टार तो कोई कर रहा स्ट्रगल
करण देओल ने गुपचुप तरीके से की सगाई
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की एनिवर्सरी के मौके पर करण देओल की सगाई हुई है। हालांकि इस सगाई से जुड़ी अब तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है और ना ही कोई तस्वीर…। लेकिन करण देओल की सगाई की खबरें सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक छाई हुई है। वहीं परिवार जोरों-शोरों से शादी की तैयारियों में भी जुटा हुआ है।
कौन है सनी देओल की बहुरानी
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण देओल की होने वाली पत्नी यानी देओल परिवार की अगली बहुरानी को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि बता दें कि करण देवल काफी लंबे समय से एक लड़की को डेट कर रहे थे और वह उन्हीं के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। बता दे हाल ही में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की मैरिज एनिवर्सरी थी और इसी मौके पर दोनों की सगाई हुई है। इस सगाई में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल थे।
ये भी पढ़ें- कौन हैं धर्मेंद्र की पोता बहू Drisha Roy? बोल्डनेस में एक्ट्रेसेस को भी देती हैं मात
वहीं दूसरी ओर करण देवल की टीम उनकी सगाई और शादी की खबरों को अफवाह बता रही है। टीम के लोगों का कहना है कि करण और दृष्टि सिर्फ बचपन के दोस्त हैं। दोनों की सगाई की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और ना ही दोनों शादी करने वाले हैं। हालांकि इन सबके बीच आपको याद दिला दें कि करण देवल को वैलेंटाइन-डे पर दुबई में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ सपोर्ट किया गया था, जिसे उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी बताया गया था। अब ऐसे में करण देओल की सगाई और शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है? यह तो कुछ वक्त बाद पूरी तरह से क्लियर हो जाएगा।