कौन हैं धर्मेंद्र की पोता बहू Drisha Roy? बोल्डनेस में एक्ट्रेसेस को भी देती हैं मात

धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते और सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल की सगाई Karan Deol And Drisha Roy Engagement) की चर्चा इस समय हर जगह सुर्खियां बटोरती नजर आ रही है। दरअसल हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि करण देवल ने दिशा रॉय से गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र की तबीयत के कारण करण और दिशा की शादी (Karan Deol And Drisha Roy Wedding) जल्द से जल्द की जा रही है। हालांकि यह बात अलग है कि अब तक देओल परिवार की ओर से इस मुद्दे पर कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है।

Karan Deol And Sunny Deol

गुपचुप तरीके से करण-दिशा ने की शादी

इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में गुपचुप तरीके से शादी करने का सिलसिला लगातार जारी है। रणबीर-आलिया के बाद अब इस लिस्ट में सनी देओल के बेटे करण देओल का नाम भी सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है। बीते दिनों करण देवल और दिशा रॉय ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। ऐसे में सभी लोग देओल परिवार की इस शादी को लेकर ऑफिशल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं जब सनी देओल और उनकी टीम से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी बात करने से इंकार कर दिया। साथ ही कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। उनका कहना है कि यह सच नहीं है। ऐसे में जहां लोग करण देओल की सगाई को लेकर खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, तो वही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर धर्मेंद्र के पोते यानी करण देओल कि- बहू दिशा रॉय कौन है?

whatsapp channel

google news

 

Karan Deol And Drisha Roy

कौन हैं दिशा रॉय?

बता दे दिशा रॉय एक फैशन डिज़ाइनर है। इसके साथ ही वह एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं जिसमें वह अपने फैशन, ब्लॉग्स और मेकअप से जुड़े खूब सारी दिलचस्प जानकारियों को साझा करती है। दिशा रॉय एक अच्छी फैशन डिज़ाइनर होने के साथ ही एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट भी है। उन्होंने अपने कई वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने मेकअप के हुनर को दिखाया है। दिशा रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।

बिमल रॉय की पोती है दिशा रॉय

बात दिशा रॉय की फैमिली की करें तो बता दे दिशा का बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक आसान आता है, जिसके बारे में सुनकर आपको काफी हैरानी होगी। बता दे दिशा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म मेकर बिमल रॉय की पर पोती है। वही बिमल रॉय जिन्होंने 70 से 80 के दशक में परिणीता, देवदास, मधुमति, दो बीघा जमीन, सुजाता और बंदिनी जैसी दमदार फिल्मों को डायरेक्ट किया है। धर्मेंद्र और विमल रॉय एक दौर में काफी अच्छे और करीबी दोस्त रह चुके हैं। इतना ही नहीं उस दौर में काम की तलाश कर रहे धर्मेंद्र बिमल रॉय के पास भी काम मांगने गए थे और उन्होंने उन्हें अपनी फिल्मों में काम करने का मौका दिया था।

Share on