Hema Malini And Sunny Deol: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिनकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। इनमें एक नाम धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का भी है, जिनके रिश्ते ने देओल परिवार में भूचाल ला दिया था। बात इस कदर बिगड़ गई थी कि प्रकाश कौर और उनके बच्चों को इस रिश्ते से गहरा सदमा लगा था। ऐसे में हेमा मालिनी, प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के बीच का यह लव ट्रायंगल चौतरफा सुर्खियों में छा गया था। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के अलावा उनके चारों बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजेता सभी हेमा मालिनी से नफरत करने लगे थे। इस दौरान इन खबरों ने भी तील पकड़ा कि सनी देओल ने पापा की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी को पीटने तक का प्लान बन गया था।
क्या सनी ने हेमा मालिनी को पीटने का बनाया था प्लान
धर्मेंद्र का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में हीमैन के तौर पर लिया जाता है। धर्मेंद्र 80 के दशक से लेकर अब तक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। वह अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि यह बात अलग है कि धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों से ज्यादा सुर्खियां अपनी निजी जिंदगी को लेकर बटोरी है। धर्मेंद्र को जब हेमा मालिनी से प्यार हुआ उस समय वह सिर्फ शादीशुदा ही नहीं थे, बल्कि चार-चार बच्चों के पिता भी थे। ऐसे में पिता की दूसरी शादी के बाद सनी देओल गुस्से से आगबबूला हो गए और सौतेली मां बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को पीटने के लिए उनके घर पर पहुंच गए थे। यह अफवाह जब चौतरफा सुर्खियों में आई, तो खुद सनी देओल की मां प्रकाश कौर ने मीडिया से इस पर खुलकर बात की और पूरा सच बयां किया।
ये भी पढ़ें– सौतेले बेटे और पति से ज्यादा अमीर है हेमा मालिनी, मंहगे गहनों से लेकर लग्जरी गाड़ी तक देखें कलेक्शन
सनी देओल के हेमा मालिनी के पीटने के प्लान को लेकर एक इंटरव्यू में उनकी मां प्रकाश कौर ने इन खबरों का खंडन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि- यह सब बातें बेबुनियाद है, ये अफवाह है… धर्मेंद्र जी की दूसरी शादी पर मैं और मेरे बच्चे काफी ज्यादा हैरान थे, लेकिन इस अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है… मैंने अपने बच्चों को ऐसी परवरिश और तालीम नहीं दी है, कि वह यह सब करें। यह सच है कि सनी और बॉबी अपने पापा के इस फैसले से काफी परेशान हुए थे, लेकिन इससे उनके पिता और बेटे के रिश्ते में कोई असर नहीं पड़ा था।
कौन है धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर
धर्मेंद्र ने पहली शादी साल 1957 में प्रकाश कौर से की थी। पहली शादी के समय धर्मेंद्र सिर्फ 19 साल के थे। प्रकाश कौर से शादी के बाद उनके 4 बच्चे हुए जिनमें दो बेटे और दो बेटियां थी। धर्मेंद्र ने शादी के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और बेहद कम समय में इंडस्ट्री पर राज करना शुरू कर दिया। 70 के दशक में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के प्रेम कहानी के चर्चे शुरू हो गए थे।
ये भी पढ़ें– हेमा मालिनी के प्यार में हर हद भूल बैठे थे धर्मेंद्र, शादी करने के लिए बन गए थे मुसलमान
4 बच्चों के पिता होने के बावजूद धर्मेंद्र हेमा के प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्होंने पत्नी और बच्चों को छोड़ प्यार के साथ रहने का फैसला किया। ऐसे में उन्होंने प्रकाश कौर से तलाक के लिए बात भी की, लेकिन प्रकाश कौर ने तलाक देने से साफ इनकार कर दिया। मजबूरी में आकर धर्मेंद्र ने अपना धर्म परिवर्तन कराया और साल 1980 में जंगल से दूसरी शादी कर ली।