Thursday, June 8, 2023

सौतेले बेटे और पति से ज्यादा अमीर है हेमा मालिनी, मंहगे गहनों से लेकर लग्जरी गाड़ी तक देखें कलेक्शन

Hema Malini Net Worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल का टाइटल अपने नाम कर चुकी हेमा मालिनी आज भी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती है। 60 के दशक में हेमा मालिनी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और आखिरी बार उन्हें शिमला मिर्च फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म में हेमा मालिनी राजकुमार राव और रकुल प्रीत के साथ काम किया था। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी।

धर्मेंद्र-सनी देओल से ज्यादा अमीर है हेमा मालिनी

आज हेमा मालिनी बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह राजनीति की दुनिया में कदम रख चुकी है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बावजूद भी हेमा मालिनी अपने पति धर्मेंद्र और सनी देओल से भी ज्यादा अमीर है। ऐसे में आईये हम आपको हेमा मालिनी के लग्जरी लाइफ़स्टाइल से लेकर उनकी टोटल नेटवर्थ सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

हेमा मालिनी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सफल, खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्री मानी जाती है। अभिनेत्री ने जब बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा, तो हर कोई उनकी खूबसूरती का मुरीद हो गया। हेमा मालिनी ने साल 1968 में ही सपनों के सौदागर से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान ड्रीम गर्ल गाने के आने के बाद हेमा मालिनी को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल का टाइटल दे दिया गया। इसके बाद हेमा मालिनी की खूबसूरती का जादू लोगों पर इस कदर सवार हुआ कि उनके पास बैक टू बैक कई फिल्मों के ऑफर आने लगे।

whatsapp-group

google news

हेमा मालिनी की नेटवर्थ

इसके बाद हेमा मालिनी ने अचानक साल 1980 में शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र से शादी कर सभी को चौंका दिया। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित लव स्टोरी में से एक है। बात हेमा मालिनी की कुल संपत्ति की करें तो बता दें कि हेमा मालिनी संपत्ति के मामले में धर्मेंद्र और सनी देओल से भी आगे हैं। दरअसल अपनी प्रॉपर्टी का ब्यौरा खुद हेमा मालिनी ने साल 2019 में अपने चुनावी हलफनामे में दिया था, जिसके मुताबिक हेमा मालिनी के पास 249 करोड रुपए की संपत्ति है।

लग्जरी कारों की शौकिन है हेमा मालिनी

बता दे हेमा मालिनी द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक इसमें से 114 करोड रुपए हेमा मालिनी के हैं और 135 करोड रुपए धर्मेंद्र की। बीते कुछ सालों में हेमा मालिनी की संपत्ति में 72 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। हेमा मालिनी लग्जरी गाड़ियों के भी बेहद शौकीन है। बता दे हेमा मालिनी के कार कलेक्शन में ऑडी क्यू 5, मर्सिडीज बेंज एस क्लास और हुंडई सैंटा जैसी लग्जरी कारें शामिल है।

हेमा मालिनी काफी लंबे समय से राजनीति की दुनिया में सक्रिय है। ऐसे में उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति के साथ-साथ अपने ज्वेलरी कलेक्शन के बारे में भी डिटेल में बताया है, जिसके मुताबिक हेमा मालिनी के पास कई महंगे और बेशकीमती गहने भी है।

सनी देओल की नेटवर्थ

वही बात हेमा मालिनी के सौतेले बेटे सनी देओल की प्रॉपर्टी की करें तो बता दें कि वह भी संपति के मामले में हेमा से ज्यादा कम नहीं है। धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल भी राजनीति की दुनिया में सक्रिय है। ऐसे में उनके दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक सनी देओल के पास 83 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जिसमें 60 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 21 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,804FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles