Raksha Bandhan: कैसी है सौतले भाई सनी-बॉबी संग ईशा की बॉन्डिंग? क्या रक्षाबंधन मे बांधेगी सौतेले भाइयों को राखी

Raksha bandhan in bollywood: देश भर में आज रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। ऐसे में आज के दिन जहां हर घर में रक्षाबंधन का सेलिब्रेशन है, तो वही बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी तमाम भाई-बहनों की जोड़ी एक-दूसरे के साथ रक्षाबंधन के त्यौहार को सेलिब्रेट कर रही है। इस कड़ी में सारा अली खान-इब्राहिम अली खान से लेकर अर्जुन कपूर और अंशुल कपूर भी अपने भाई को राखी बांध रही है। हालांकि इस दौरान जो भाई-बहन की जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चाओं में है, वह सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल की है, जिन्हें लेकर हर कोई बात कर रहा है।

भाई सनी देओल की ‘गदर’ सफलता से खुश हैं ईशा-आहना देओल(Raksha bandhan in bollywood)

सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ग़दर 2 की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अब तक 468 करोड रुपए की कमाई कर चुकी है। वही भाई सनी की फिल्म गदर 2 की अपार सफलता पर बहन ईशा देओल और आहना देओल ने भी खुशी जाहिर की है। दोनों बहने अपने सौतेले भाइयों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ हाल ही में काफी अच्छा क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आई है।

सनी देओल को बचपन से राखी बांधती है ईशा देओल

भाई की अपार सफलता के बाद जहां इन दिनों ईशा देओल लगातार सनी देओल के लिए काफी अच्छे कमेंट करती नजर आ रही है, तो वहीं अब दोनों के रिश्ते की करीबी को लेकर फैंस भी जानने को बेताब है? वही हाल ही में ईशा देओल ने इस बात का खुलासा किया है कि- भले ही लोग उनके और सनी बॉबी के बॉन्ड को लेकर जानना चाहते हो, लेकिन वह इसे बताने की जरूरत नहीं समझती है। उन्होंने कहा कि- वह बचपन से ही सनी देओल और बॉबी देओल को राखी बांधती आ रही है। हमारे बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और हम सभी एक-दूसरे की बहुत रिस्पेक्ट भी करते हैं।

ये भी पढ़ें- 35 साल छोटी आलिया भट्ट के पीछे पागल हुए सनी देओल, बोलें- बस हर हाल में करना है उसके साथ काम

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।