पिता करते थे साड़ी की दुकान में काम और मां का सड़क किनारे ठेला, बेटा बना भारतीय टीम क्रिकेटर

Success Story Of Cricketer T.Natarajans: भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों टी. नटराजन का नाम चौतरफा सुर्खियों में छाया हुआ है। बता दे टी. नटराजन वही गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में विराट कोहली से लेकर एबी डी विलियर्स तक को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन लौट आया था। ऐसे में टी, नटराजन का नाम उनकी दमदार बॉलिंग के साथ चौतरफा सुर्खियों में आ गया। इसी के साथ नटराजन को आईपीएल में उम्दा गेंदबाजी के लिए इनाम भी मिला। वही अब टी नटराजन का जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने का सपना भी पूरा होने वाला है।

T.Natarajans

टीम में एंट्री के बाद भी कहां गायब है टी नजराजन

आईपीएल में जहां उन्होंने अपनी गेंद की चमक से सभी का दिल जीत लिया तो वहीं अब जल्द ही वह एक बार फिर टीम इंडिया की शान बन गेंदबाजी करते नजर आयेंगे। बता दे टी नजराजन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैदान में डेब्यू कर चुके है, लेकिन चोट के कारण उन्हें बेहद कम समय में अपने करियर के ट्रैक से उतरना पड़ा। चोटिल होने के बाद उन्होंने ठीक होकर वापसी की, लेकिन वह दोबारा पुरानी लय में नजर नही आये। यही वजह है कि मौजूदा समय में भारतीय टीम में उनकी वापसी सवाल बनी हुई है। टी नटराजन का बचपन से ही भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेलना सपना रहा है। ऐसे में उनका यह सपना कई संघर्षों और उतार-चढ़ाव से होकर कामयाबी के इस मुकाम को तलाश रहा है।

 T.Natarajans wife

संघर्ष भरा रहा कि नटराजन का सफर

टी नटराजन को बचपन से ही आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है। तंगहाली और संघर्षों में गुजरा उनका जीवन उन्हें हमेशा कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करता रहा है। टी नटराजन के पिता साड़ी की फैक्ट्री में काम किया करते थे और उनकी मां सड़क किनारे दुकान लगाकर सामान बेचा करती थी। इसी कमाई से परिवार का गुजर-बसर चलता था। ऐसे में टी नटराजन के पास क्रिकेट किट छोड़िए, गेंद खरीदने के पैसे भी नहीं होते थे।

T.Natarajans parents

कोच जयप्रकाश ने बदली किस्मत

इस बात का जिक्र खुद टी नटराजन ने किया है और बताया है कि कई सालों तक उन्होंने टेनिस की बॉल से मैच खेला है। नटराजन की जिंदगी में असल मोड़ तब आया जब उनकी मुलाकात कोच जयप्रकाश से हुई। इसके बाद उनका जीवन धीरे-धीरे ट्रैक पर आने लगा। बात टी नटराजन के क्रिकेट करियर की करें तो बता दे कि उन्होंने देश के लिए अब तक कुल 7 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 8 पारियों में अब तक कुल 13 सफलता हाथ लगी है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 3, वनडे और t20 मैचों में 3 के साथ कुल 7 विकेट चटकाने वाले बॉलर के तौर पर दर्ज है।

whatsapp channel

google news

 
Share on