IAS Success Stories: मिस इंडिया का ताज छोड़ खुद को पढ़ाई में झोंका,आईएएस अफसर बन पेश किया मिसाल

IAS Success Stories: भारत में न प्रतिभा की कमी है और ना प्रतिभावानों की… भारत के हर कोने से एक ऐसा प्रतिभावान निकलता है, जिसकी चर्चा पूरे देश में गूंजती है। इस लिस्ट में एक नाम राजस्थान की चुरू में रहने वाली ऐश्वर्या श्योरन (Aishwarya Sheoran) का भी है, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) देने के लिए अपने मॉडलिंग करियर को बीच राह में ही छोड़ दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने अपने आईएएस ऑफिसर बनने के सपने को पूरा करने की जिद इस कदर ठान ली थी कि उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली।

IAS Aishwarya Sheoran

मॉडलिंग से पढ़ाई तक हमेशा टॉप पर रही एश्वर्या श्योरन

ऐश्वर्या श्योरन ने साल 2014 में क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस और साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया में अपने हुस्न के जलवे दिखाए थे। इस दौरान दोनों ही मॉडलिंग कॉन्टेस्ट में वह फाइनलिस्ट रही थी। मॉडलिंग की दुनिया में अपने हुस्न के जलवे दिखाने वाली ऐश्वर्या श्योरन शिक्षा के क्षेत्र में भी हमेशा बुलंदी पर रही। यही वजह थी कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग क्लासेस के यूपीएससी की परीक्षा पास की थी।

IAS Aishwarya Sheoran

whatsapp channel

google news

 

पहले ही प्रयास में मार ली थी बाजी

अपनी कामयाबी की कहानी खुद बयां करते हुए ऐश्वर्या श्योरन ने बताया था कि उन्होंने 10 महीने घर में तैयारी करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा में पहली बार में ही सफलता हासिल (IAS Aishwarya Sheoran Success Story) कर ली थी। उन्होंने परीक्षा में 93 वी रैंक हासिल की थी। रिपोर्ट के मुताबिक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने से पहले ऐश्वर्या श्योरन जानी मानी मॉडल बन चुकी थी। उन्होंने साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा (2018 UPSC Exam) की तैयारी की थी।

IAS Aishwarya Sheoran

जीत चुकी है कई ब्यूटी पेजेंट

साल 2016 में ऐश्वर्या श्योरन मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी है। उन्होंने साल 2015 में मिस दिल्ली का खिताब जीता था। वहीं इससे पहले साल 2014 में मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस भी ऐश्वर्या श्योरन (IAS Aishwarya Sheoran Life Story) को चुना गया था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा चाणक्यपुरी के संस्कृत स्कूल से पूरी की है। 2वीं में 97.5% अंक हासिल करने वाली ऐश्वर्या श्योरन स्कूल टॉपर थी।

स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऐश्वर्या दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। ऐश्वर्या श्योरन को 2018 में आईआईएम इंदौर चुना गया था, लेकिन इस दौरान वह अपना पूरा कॉन्स्टिट्यूशन अपनी यूपीएससी की परीक्षा पर देना चाहती थी इसलिए उन्होंने उसे छोड़ दिया।

IAS Aishwarya Sheoran

ऐश्वर्या श्योरन शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल थीं और उनका हमेशा से प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना भी था, लेकिन उनकी मां चाहती थीं कि उनकी बेटी एश्वर्या श्योरन बड़ी होकर मिस इंडिया बनें और यही वजह भी थी कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा था। ऐश्वर्या ने भी अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए मॉडलिंग की तरफ कदम बढ़ाया। हालांकि बाद में उनके ये कदम अपने सपने की ओर मूड गए।

अपनी मेहनत और जिद्द के दम पर कामयाबी की कहानी लिख चुकी आईएएस अधिकारी बनीं ऐश्वर्या श्योरन की जिंदगी (IAS Aishwarya Sheoran Success Story) आज उन लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपनी जिंदगी में कुछ कर दिखाने का जज्बा रखती है।

Share on