24 जनवरी को उत्तराखंड की एक दिन की CM बनेगी 21 वर्षीय सृष्टि, जाने कौन हैं सृष्टि!

श में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब मुख्यमंत्री के रहते हुए कोई और एक दिन के लिए प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा. जी हां उत्तराखंड में जल्द ही ऐसा दिन आएगा जब राज्य की सरकार के मुखिया एक बेटी होगी. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दे दी है. उन्होंने बालिका दिवस पर बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद उत्तराखंड में एक बच्ची मुख्यमंत्री होगी और वहां की सरकार चलाएगी. मुख्यमंत्री के इस फैसले से प्रदेश में उत्साह की लहर है. लोगों ने उनके इस निर्णय का स्वागत किया है.

बालिका दिवस पर 24 जनवरी को हरिद्वार की सृष्टि 1 दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेगी. आपको बता दें कि सृष्टि हरिद्वार के बहादुरबाद ब्लॉक के दौलतपुर गांव की रहने वाली है. मुख्यमंत्री की भूमिका में हरिद्वार की सृष्टि उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेगी. इसके साथ ही 12 विभागों के अधिकारी विभागीय योजनाओं पर पांच-पांच मिनट का प्रजेंटेशन देंगे.

सृष्टि के पिता चलाते हैं परचून की दुकान

जल्द ही दौलतपुर गांव का नाम प्रदेश के इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला है. 21 वर्षीय सृष्टि के पिता दौलतपुर में ही परचून की दुकान चलाते हैं, उनकी मां सुधा गोस्वामी गृहिणी हैं. आपको बता दें कि सृष्टि गोस्वामी को 2018 में बाल विधानसभा संगठन में बाल विधायक भी चुना गया था. उनके पिता प्रवीण पुरी ने कहा कि उनकी बेटी आज इस मुकाम पर पहुंच गई है जहां पहुंचने के लिए लोग सपने देखते हैं. इससे उनका सर गर्व से ऊंचा हो गया है.

सृष्टि की मां ने कहा बेटी को आगे बढ़ने से कभी मत रोको

सृष्टि की माता सुधा गोस्वामी ने कहा कि मेरी बेटी ने जो मुकाम हासिल किया है. उससे एक संदेश देश का हर माता-पिता को मिलेगा की बेटियों को कभी आगे से बढ़ने से नहीं रोकना चाहिए. सृष्टि ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि वह उत्तराखंड की एक दिन के मुख्यमंत्री के तौर पर अभी तक के हुए विकास कार्यों की समीक्षा करें साथ ही अधिकारियों को कुछ सुझाव भी देना चाहेगी. आपको बता दें कि 21 वर्षीय सृष्टि गोस्वामी फिलहाल BSM पीजी कॉलेज, रुड़की से BSC एग्रीकल्चर कर रही है.

whatsapp channel

google news

 
Share on