Sonali Phogat: मरने से पहले सोनाली फोगाट ने मां को किया था फोन, कहा था- ‘खाने में कुछ गड़बड़ है, कोई साजिश रच रहा…’

Sonali Phogat died : बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का गोवा में सोमवार रात निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 42 साल की सोनाली फोगाट को देर रात हार्ट अटैक (Sonali Phogat Death Due To Heart Attack) आया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। वही सोनाली फोगाट के निधन (Sonali Phogat Death) को लेकर उनकी बहन और मां ने मौत की साजिश की संभावना जताई है। सोनाली फोगाट की बहन (Sonali Phogat Sister) का कहना है कि सोमवार सुबह ही सोनाली की मां से बात हुई थी। इस दौरान सोनाली ने अपनी मां से कहा था कि- मुझे कुछ गड़बड़ लग रही है, ऐसा लग रहा है कि मेरे ऊपर कोई साजिश कर रहा है।

Sonali Phogat

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का निधन

सोनाली फोगाट की बहन ने इस दौरान इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि एक दिन पहले ही उनकी मां से बात हुई थी। इस दौरान सोनाली ने कहा था कि वह ठीक है, शूटिंग के लिए जा रही है। उन्होंने बताया था कि वह 27 तारीख को लौट कर आएंगी। उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह भी सोनाली की मां से बात हुई थी। उन्होंने मां से कहा था कि खाना खाने के बाद उनके शरीर में कुछ हरकत सी हो रही है। ऐसा लग रहा है कि खाने में कुछ गड़बड़ की गई है। शायद कोई साजिश रच रहा है।

Sonali Phogat

whatsapp channel

google news

 

मौत या हत्या के बीच अटका सोनाली फोगाट का मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनाली ने सोमवार को खाना खाने के बाद बेचैनी की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में उन्हें ले जाया गया था। गोवा डीजीपी जसपाल सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है कि फोगाट अंजना में Curlies रेस्टोरेंट में थी। इस दौरान उन्हें बेचैनी की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने इस दौरान इस मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी नजर आने से इनकार किया है।

Sonali Phogat

सोनाली फोगाट के शरीर पर नहीं मिले कोई निशान

उन्होंने बताया कि सोनाली फोगाट के शरीर पर किसी भी तरह के कोई चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह सामने आएगी। इसके अलावा सोनाली फोगाट के निधन को लेकर डिप्टी एसपी जीवबा दाल्वी ने कहा कि उन्हें अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। उन्होंने कहा शुरुआती जांच में मौत की वजह हार्टअटैक ही नजर आ रही है। फिलहाल बाकी खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।

Sonali Phogat

हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है सोनाली फोगाट

बता दे सोनाली फोगाट साल 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी है। हालांकि इस दौरान वे चुनाव हार गई थी। उन्हें कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने हराया था। बता दे कुलदीप बिश्नोई अब कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में आ गए हैं और इस सीट पर अपने बेटे को चुनाव लड़ना चाहते हैं। वही इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में सोनाली फोगाट ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी। कुलदीप बिश्नोई ने कुछ दिन पहले ही सोनाली फोगाट से इस मामले में मुलाकात भी की थी।

Share on