Shanelle Irani Wedding: 500 साल पुराने किले में होगी स्मृति ईरानी की बेटी की शादी, देखें कैसी चल रही तैयारियां

Smriti Irani Daughter Shanelle Irani Wedding: शादी का सीजन जोरों शोरों से चल रहा है। इन दिनों कई सेलिब्रिटी कपल भी शादी कर रहे हैं। इस कड़ी में अब जल्द ही राजस्थान के नागौर के किले में आज स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी शैनेल ईरानी अर्जुन भल्ला संग सात फेरे लेंगी। बता दे 2 दिन पहले ही राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में बॉलीवुड सेलिब्रिटी कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सात फेरे लिए थे। वही अब उनकी शादी के बाद शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी काफी चर्चाओं में है। बता दे ये शादी राजस्थान के खींवसर फोर्ट में होगी, जिसकी तैयारियां काफी ग्रैंड तरीके से की जा रही है।

Smriti Irani Daughter Shanelle Irani Wedding

दुल्हन बनेंगी शैनेल ईरानी

खींवसर फोर्ट चारों तरफ से बालू के टीले से घिरा हुआ है। यह एक बेहद खूबसूरत किला है, जिसमें एक बेहद खूबसूरत और आलीशान होटल है। आज इस फोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। दरअसल आज इस फोर्ट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की शादी बेहद ग्रैंड तरीके से की जाएगी। शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है।

whatsapp channel

google news

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेहमानों की लिस्ट फोर्ट की मैनेजमेंट टीम को पहले ही भेज दी गई है। स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की शादी समारोह को लेकर यहां पर सिर्फ 50 लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। जानकारी के मुताबिक शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी में सिर्फ परिजन और कुछ करीबी लोगों को ही न्योता दिया गया है। याद दिला दे शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला ने साल 2021 में सगाई की थी।

स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की शादी के फंक्शन बुधवार से ही शुरू हो गए थे। बुधवार को मेहंदी और हल्दी की रस्में की गई थी, तो वही देर रात डिनर संग संगीत कार्यक्रम भी हुआ। वहीं फोर्ट के एक अधिकारी द्वारा शादी की जानकारी को लेकर बताया गया कि शादी समारोह को लेकर फोर्ट में कई सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। मेहमानों के लिए इस पल को यादगार बनाने के लिए कई अलग-अलग तरह की तैयारियां भी की जा रही है।

500 साल पुराने किले में होगी स्मृति ईरानी की बेटी की शादी

बता दे राजस्थान के नागौर जिले में स्थित खिंवसर फोर्ट 500 साल पुराना है। थार मरुस्थल के पूर्वी किनारे पर स्थित यह फोर्ट बेहद खूबसूरत और आलीशान है। राव करमसजी ने 1523 में इस फोर्ट को बनवाया था। बता दे कि जोधपुर के राव जोधा के वे 8वें बेटे थे।

यह फोर्ट अपनी खूबसूरती और अपने आलीशान मेहमानवाजी के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है। बता दें कि इसमें कुल 71 रूम और स्वीट्स है। यहां खाने-पीने के लिए 4 फूड एंड बेवरेज आउटलेट है। इसके अलावा यहां 2 बैंकवेट भी है। इस फोर्ट के एक तरफ रेगिस्तान है, तो दूसरी तरफ झील… ऐसे में इसका नजारा अपने आप में हर किसी का दिल मोह लेने वाला है।

Share on