Tuesday, October 3, 2023

मैच से पहले स्मिथ ने कोहली से पूछा ऐसा सवाल कि कोहली को याद आए अपने पिता, हुए भावुक

भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जिसमें तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीती, वही तीन T20 मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम ने 2-1 से बाजी मारी. अब 17 दिसंबर से एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.

यह टेस्ट सीरीज भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए सबसे महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसके बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट आएंगे. इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और विराट कोहली ने एक सवाल जवाब सेशन में हिस्सा लिया जहां दोनों दिग्गज ने एक दूसरे से खेल से जुड़े सवाल पूछे.

सेशन की शुरुआत करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पहला सवाल पूछा पहला सवाल ही ऐसा पूछ लिया कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इमोशनल हो गए. दरअसल स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली से क्रिकेट से जुड़े शुरुआती याद को लेकर सवाल किया स्टीव स्मिथ ने पूछा कि उनके क्रिकेट से जुड़ी पहली याद क्या है?

whatsapp

इस सवाल को सुनते ही विराट कोहली भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि जब उनके पिता गेंद फेंकते थे और उनके हाथ में प्लास्टिक का बल्ला होता था जिससे वह शॉट मारते थे उन्होंने कहा कि या उनके सबसे खूबसूरत याद है.

अगले सवाल के जवाब में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने हमेशा से ही सपना देखा था कि वह टीम इंडिया की जर्सी पहने और देश के लिए क्रिकेट खेले और मैच जीते लेकिन उनका यह सपना उनके पिता के निधन के बाद सच हुआ.

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles