AK-47 web series: आ रही बिहार पॉलिटिक्स पर धमाकेदार वेब सीरीज, जाने स्टार कास्ट सहित पूरी डिटेल

upcoming web series: बॉलीवुड एक्टर्स शेखर सुमन (Shekhar Suman) एक बार फिर पर्दे पर अपने अभिनय के जलवे दिखाते नजर आएंगे। शेखर सुमन इस बार वेब सीरीज के जरिए एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। वेब सीरीज एके-47 (AK-47) में शेखर सुमन अपने बदले अवतार के साथ ऑनस्क्रीन काम करते दिखाई देंगे। अपराध, राजनीति और छात्र राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती इस वेब सीरीज में शेखर सुमन के साथ रवि किशन (Ravi Krishan) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) जैसे कई बड़े कलाकार भी नजर आएंगे। इस वेब सीरीज में शेखर सुमन एक बिहारी पॉलीटिशियन के किरदार में दिखाई देंगे, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए साझा की है।

एके-47 वेब सीरीज को लेकर एक्साइटेड है शेखर सुमन

शेखर सुमन ने टि्वटर पर एक ट्वीट के जरिए बताया कि वह एके-47 वेब सीरीज में एक बिहारी पॉलीटिशियन का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके किरदार और वेब सीरीज को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं। शेखर सुमन के ट्वीट के बाद फैंस वेब सीरीज को लेकर अलग-अलग सवाल भी कर रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 

शेखर सुमन ने अपने पोस्ट में लिखा- मैं अपनी वेब सीरीज AK-47 की प्रतीक्षा कर रहा हूं। यह वेब सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली है। मैं इसमें अपनी भूमिका को लेकर एक अभिनेता के तौर पर काफी एक्साइटेड हूं। मैं बिहार के एक राजनेता की भूमिका निभा रहा हूं, जिसने 90 के दशक के दौरान राजनीति का रोग बदल दिया था।

कब रिलीज होगी AK-47 वेब सीरीज

90 के दशक पर आधारित इस वेब सीरीज में अपराध, राजनीति और छात्र राजनीति के साथ-साथ जातीय समीकरणों के बनने और बिगड़ने की कहानी भी दिखाई गई है। बता दें एके-47 वेब सीरीज फुल 10 एपिसोड का पार्ट है। इस वेब सीरीज में बिहार और झारखंड की राजनीति की झलक दिखाई गई है।

साथ ही इस वेब सीरीज में आपको मुंबईया तेवर भी नजर आने वाले हैं। बात इस वेब सीरीज की कास्ट टीम की करें तो बता दें इसमें शेखर सुमन के साथ-साथ रवि किशन,  राहुल बग्गा, जय सोनी, अनुरुध दवे और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Share on