Wednesday, November 29, 2023

जल्द गूंजेगी आमिर खान के घर शहनाई, बेटी इरा खान तैयारियों में जुटीं

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के घर जल्द ही शहनाई गूंजने वाली है। फिलहाल आमिर खान के परिवार में इस समय शादी की तैयारियां चल रही है। आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया पर शादी की तैयारियों की तस्वीरें शेयर की।इस वक्त आमिर की बेटी Ira Khan काफी खुश हैं उनकी कजिन और एक्टर जैन मैरी की शादी की तैयारियां चल रही है। इस शादियों में इरा खान बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हाल ही में उन्होंने अपनी कजिन के शादी की तैयारी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स फिल्म मिसेज सीरियल किलर में Zyan मैरी ने डेब्यू किया था। Zyan Marie Khan बॉलीवुड के पूर्व डायरेक्टर मंसूर खान की बेटी है। मंसूर ख़ान ने जो जीता वही सिकंदर से लेकर कयामत से कयामत तक जैसी फिल्में बनाई है।

इरा खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शैंपेन की बोतल खोलते हुए नजर आ रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो लगाकर लिखा कि तुम्हें ढेर सारा प्यार जानू Ira और जैन के फोटो पर टीम ब्राइड लिखा हुआ है। जबकि एक दूसरी क्लिप में बेडिंग प्रे लिखा हुआ है। इसके अलावा इरा खान ने बैचलर पार्टी की कई फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फ्रेंड से शेयर की है।

 
whatsapp channel

आपको बता दें कि Zyan Marie Khan ने पिछले साल नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज मिसेज सीरियल किलर से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अलावा अभिनेता मनोज बाजपेई, अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस और मोहित रैना भी थे। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 2016 में आई फिल्म कपूर एंड संस के असिस्टेंट डायरेक्टर थी।

जब इन से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि कभी उनके अंकल अमिर खान एक्टिंग को लेकर उन्हें कुछ टिप्स दिए हैं तब उन्होंने कहा कि वह कभी मुझे एक्टिंग सिखाने के लिए नहीं बैठे। उनके काम को लेकर नियम बहुत कडे हैं। यह चीज मैंने अपने पापा से सीखा। आपको बता दें कि Zyan Marie Khan के instagram अकाउंट पर 379k followers है जबकि Zyan Marie 792 लोगों को फॉलो करती हैं।

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles