‘3 Idiots’ के शरमन जोशी ने किया था खुलासा, बोलें- इस सीन के लिए की थी ड्रिंक

बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी (Sharman Joshi) ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन असल मायने में उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान उनकी फिल्म 3 इडियट (3 Idiot) के राजू से मिली थी। शरमन जोशी ने अब तक जितनी भी फिल्मों (Sharman Joshi Films) में काम किया, उनके अभिनय की हर किसी ने सराहना की। यह बात अलग है कि शरमन जोशी बेहद कम मौके पर ही बॉलीवुड पार्टी या इवेंट में नजर आते हैं। शरमन जोशी ने अपने अभिनय के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है।

Sharman Joshi

सच में पी ली थी तीनों एक्टर ने शराब

शरमन जोशी ने अपने एक इंटरव्यू (Sharman Joshi Interview) के दौरान 3 इडियट के सेट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि फिल्म के एक सीन के लिए आर माधवन, आमिर खान और उन्होंने सच में शराब पी ली थी। दरअसल उन्हें फिल्म में शराब पीनी थी, लेकिन उन्होंने इस सीन को फिलमाने के लिए वाकई में पहले शराब पी ली थी। शर्मन जोशी ने बताया कि यह आइडिया आमिर खान का था।

Sharman Joshi in 3 Idiot

whatsapp channel

google news

 

दरअसल यह 3 इडियट का वह सीन था, जब रैंचो (आमिर खान), फरहान (आर माधवन) और राजू (शरमन जोशी) हॉस्टल की सीढ़ियों पर बैठकर प्रोफ़ेसर वायरस (बोमन ईरानी) की बुराई करते हैं। इस सीन को करने के लिए इन तीनों ने शराब पी थी। बता दे इस फिल्म के ही राजू किरदार से शरमन जोशी फैंस के दिलों पर छा गए थे। हालांकि इसके अलावा भी शरमन जोशी ने अपने बॉलीवुड करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है।

Sharman Joshi

डायरेक्टर को लेने पड़े थे कई रीटेक

शरमन जोशी ने बताया की सीन के लिए तीनों कलाकारों ने सच में शराब पी ली थी, लेकिन इस दौरान आर माधवन ने थोड़ी ज्यादा पी ली थी इसलिए वह इस सीन में सबसे अच्छे लग रहे हैं। शरमन जोशी ने कहा कि नशे की वजह से डायरेक्टर राजकुमार हीरानी को इस सीन के लिए कई बार रीटेक करने पड़े।

Sharman Joshi

कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

बात शरमन जोशी के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे अब तक वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई टॉप फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने रंग दे बसंती, गोलमाल, लाइफ इन ए मेट्रो, डोल जैसी कई दमदार फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। शरमन जोशी को लेकर यही कहा जाता है कि जब भी वह किसी किरदार की भूमिका कैमरे के सामने निभाते हैं, तो वह पूरी तरह से उस किरदार को जीते हुए नजर आते हैं।

Share on