Shane Warne Death Case: कौन हैं परशुराम पांडे? मौत से 4 घंटे पहले शेन वॉर्न ने की थी मुलाकात

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने थाईलैंड में 4 मार्च को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बता दें जिस वक्त शेन का निधन (Shane Warne Death Case) हुआ वह थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए थे, जहां हार्ट अटैक (Shane Warne Died Due To Heart Attack) आने के बाद अचानक उनकी मौत हो गई। वहीं उनकी मौत को लेकर लगातार कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस द्वारा भी इस मामले में कई नई बाते कहीं गई हैं। पुलिस के मुताबिक इसमें किसी भी तरह का फाउल प्ले नहीं पाया गया है, लेकिन अब शेन वॉर्न के आखिरी पलों को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। इस कड़ी में एक शख्स का नाम भी जुड़ गया है।

Shane Warne

कौन है पशुराम पंडे

शेन वॉर्न को आखरी बार जीवित देखने वाले लोगों में 44 साल के परशुराम पांडे (Parshuram Pandey) का नाम भी शामिल है। शेन वॉर्न का जब निधन हुआ उससे 4 घंटे पहले परशुराम पांडे (Shane Warne Meet last Parshuram Pandey) की उनसे मुलाकात हुई थी। बता दे परशुराम पांडे थाईलैंड में उसी रिसॉर्ट के पास टेलर शॉप चलाते हैं, जहां शेन वॉर्न उस दिन रूके हुए थे।

Shane Warne

whatsapp channel

google news

 

शेन वार्न के निधन को लेकर जारी की गई डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक 4 मार्च को 1:00 बजे के करीब शेर वार्न उस टेलर की शॉप पर पहुंचे थे, जहां परशुराम पांडे पहले से मौजूद थे। रिपोर्ट के मुताबिक शेन वॉर्न ने साल 2019 में भी इन्हीं से 10 सूट खरीदे थे। ऐसे में दोनों की तब से लेकर अब तक जान पहचान है।

Shane Warne body in ambulance

मौत की खबर से हैरान हो गए थे परशुराम 

परशुराम पांडे ने शेन वार्न से हुई उस दिन की मुलाकात को लेकर बताया कि शेन वॉर्न जब उस दिन आए तो काफी खुश थे, क्योंकि वह काफी लंबे समय बाद थाईलैंड में छुट्टियां मनाने आए थे। शेन वॉर्न जब दुकान पर पहुंचे तो परशुराम पांडे के गले भी मिले लेकिन उसके 4 घंटे बाद ही उनके निधन की बात सामने आई तो वह हैरान हो गए।

Shane Warne room

बता दे शेन वॉर्न का थाईलैंड के सैमुजाना विला के जिस कमरे में निधन हुआ, वहां पर भी काफी ब्लड मिला है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि जब शेन वॉर्न को हार्ट अटैक आया तो उन्हें सीपीआर थेरेपी दी गई थी। वहीं थाईलैंड की पुलिस ने शेन वॉर्न की मौत में किसी तरह की कोई गड़बड़ी होने से साफ इनकार कर दिया है।

Share on