400 रुपये का ये छोटा सा AC! मिनटों में कमरा कर देता है शिमला जैसा कूल

देश के सभी हिस्सों में लगभग गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है। ऐसे में मार्केट में एक से बढ़कर एक दमदार एसी आ गए हैं। खास बात यह है कि इन एसी का आकार भी छोटा है और यह काम भी फुल कूलिंग का करते हैं। ऐसे में अगर आप भी गर्मी के सीजन में अपने बजट के अंदर एसी लगवाना चाहते हैं, तो आप इस पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस (Mini Portable Ac) का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्या कुछ खास है इस डिवाइस में और कैसे यह आपको तपतपाती गर्मी से निजात दिलाता है, आइए हम आपको डिटेल (Mini Portable Ac Details) में बताते हैं।

Mini Portable Ac

मिनी पोर्टेबल एसी (Mini Portable Ac)

बाजार में इन दिनों मिनी पोर्टेबल एसी की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। ऐसे में आप भी घर पर टेबल या बच्चों के टेबल पर इस पोर्टेबल एसी को रखकर अपने कमरे को शिमला जैसी कॉलिंग दे सकते हैं। बता दें कि यह डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीदा जा सकता है।

Mini Portable Ac

whatsapp channel

google news

 

खास बात यह है कि इसकी कीमत भी आपके बजट में है। बाजार में पोर्टेबल एसी ₹400 से लेकर ₹2000 तक की कीमत के उपलब्ध है। अलग-अलग डिजाइन और अलग-अलग आकार के साथ आप अपनी पसंद का मॉडल खरीद सकते हैं।

Mini Portable Ac

कैसे काम करता है मिनी पोर्टेबल एसी (How To Work Mini Portable Ac)

अगर आप मिनी पोर्टेबल एसी को खरीदने का मन बता रहे हैं, तो बता दें इसमें या तो ड्राई आइस का इस्तेमाल करते हैं या फिर पानी का…जिससे यह आपको ठंडी कूलिंग देता है। ऐसे में अगर आप इसे खरीदते हैं, तो इसे चलाना बेहद आसान होता है। यह बिजली की खपत भी ना के बराबर लेता है, ऐसे में आपको एसी से आने वाले लंबे बिल से भी निजात मिलेगी।

Share on