Tuesday, October 3, 2023

बिहार के इस लड़के के बेली डांस के सामने है शकीरा भी फेल, वो भी बिना कोई ट्रेनिंग

प्रतिभा कहीं भी और किसी में भी हो सकती है, प्रतिभा ना तो अमीरी देखती है ना ही गरीबी ना ही जात-पात. बिहार के कटिहार के रहने वाले मानव झा के वीडियो को इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. मानव बिहार के पहले मेल बेली डांसर हैं उनका डांस देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे.

मानव झा कटिहार के कुर्सेला प्रखंड कटोरिया गांव के रहने वाले हैं. इस मेल बेली डांसर के डांस ने पूरे गांव में तो धूम मचाया है साथ ही साथ सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. मानव झा कोई लड़की नहीं बल्कि लड़का है. Manav Jha एक युवक बेली डांसर है.

आम तौर पर देखा जाए तो इस क्षेत्र में (बेली डांस) ज्यादा दबदबा महिलाओं का रहता है. मानव झा के ऊपर कई तरह का सामाजिक ताना भी सुनना पड़ा लेकिन इन सब को नजरअंदाज कर उन्होंने बेली डांस को ही अपना जुनून बनाया. अपने दृढ़ निश्चय के बल पर इस बेली डांस को अपना करियर बना लिया है. मानव झा का डांस देखकर उनके गांव वाले कहते हैं कि उसे मां सरस्वती से डांस विद्या का उपहार मिला है.

whatsapp

मानव झा भले ही लड़के हैं लेकिन इनका लुक भी लड़की की तरह ही है. ऐसे में कई लोग उनके डांस को देखकर पुरुष और महिला में फर्क करने में फंस जाते हैं. अपनी कला से ग्रामीणों का मन मोह रहे मानव के कई बड़े सपने हैं. मानव चाहते हैं कि राज्य सरकार उनकी मदद करें ताकि इस शैली को वह मुकाम तक पहुंचा सकते हैं.

मानव झा के परिजन और गांव की महिलाएं इनके बेली डांस को देखकर गदगद हो जाते हैं साथ ही साथ मानव को इस क्षेत्र में बुलंदियों को छू लेने का आशीर्वाद भी देते हैं. कटिहार जिले के एक छोटे से गांव का यह होनहार युवक अपने दम पर इस विशेष नृत्य शैली के माध्यम से कला क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर सके

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles