सिक्सर किंग रिंकू सिंह की शादी में डांस करेंगे शाहरुख खान, खुद किया ऐलान

IPL Sixer King Rinku Singh And Shah Rukh Khan: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए IPL 2023 के शानदार मैच का जश्न लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। इस दौरान मैच में रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को जबरदस्त रनों से जीत दिलाई थी। इस जीत के बाद शाहरुख खान रिंकू सिंह के मुरीदी हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने रिंकु सिंह से खुलेआम यह तक कह दिया कि वह उनकी शादी में ना सिर्फ आएंगे, बल्कि साथ ही जमकर धमाल भी मचाएंगे।

ये भी पढ़ें- IPL में 6,6,6,6,6… जड़ने वाले रिंकू सिंह है करोड़ों के मालिक, जानते हैं IPL 2023 में कितनी वसूली है फीस

छा गए आईपीएल सिक्सर किंग रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने एक बार फिर जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। बता दे रिंकू सिंह ने कुछ दिन पहले ही एक के बाद लगातार 5 सिक्स जड़कर आखिरी ओवर में मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया था। वही रिंकू सिंह की शानदार जीत के बाद केकेआर के लिए जहां जीत आसान हो गई थी, तो वही दूसरी ओर पूरी तरह से जीत का जश्न मनाने के लिए खड़े गुजरात टाइटंस के प्लेयर्स को जबरदस्त पटकनी दे चौका दिया था।

शाहरुख खान ने ट्वीट कर दी बधाई

रिंकू सिंह के शानदार खेल प्रदर्शन के लिए केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। शाहरुख खान ने पठान के पोस्टर पर रिंकू सिंह का फेस लगाते हुए ट्वीट किया। इस दौरान शाहरूख ने कैप्शन में लिखा- ‘झूमे जो रिंकू!!!! माई बेबी @ rinkusingh235 और @ NitishRana_27 और @venkateshiyer ब्यूटीज!! और हमेशा ट्रस्ट रखे. बधाई. टेककेयर योर हार्ट।’

ये भी पढ़ें: Rinku Singh IPL 2023: पिता घर-घर पहुंचाते थे सिलिंडर, भाई ऑटो ड्राइवर… 9वीं फेल रिंकू सिंह ऐसे बने क्रिकेटर

वहीं दूसरी ओर जिओ सिनेमा पर जीत के बाद बोलते हुए रिंकू सिंह ने इस बात का खुलासा किया कि शाहरुख खान ने उन्हें फोन करके जीत की बधाई दी है। इतना ही नहीं रिंकू ने ये भी कहा कि- ‘शाहरुख सर ने मुझसे फोन पर यह भी कहा है कि लोग मुझे शादी में इनवाइट करते हैं, लेकिन मैं जाता नहीं… लेकिन तेरी शादी में नाचने के लिए आऊंगा।’

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।