भोजपुर के एसपी विनय तिवारी के सहनीय कार्य देख लोग बोले “एसपी हो तो ऐसा”, आप भी जान बोलगें ‘वाह’

मान लीजिये यदि आपका कोई सामान चोरी हो जाए, तो आप तो उसके मिलने की उम्मीद ही खो देते हैं, है ना? ऐसा कितनी बार हुआ है कि आपका कोई सामान चोरी हो गया हो, पुलिस में आपने शिकायत की और पुलिस चोरी गए सामान को ढूंढकर लौटा दे? विशेष रूप से तब, जबकि आपका फोन चोरी हो गया हो। कई बार देखा गया है कि पुलिस ऐसे मामलो आवेदन तक स्वीकार करने से इनकार कर देती है। लेकिन जब आप भोजपुर जिले की पुलिस का कारनामा सुनेंगे तो आप कहेंगे कि यह तो कमाल ही हो गया !

जी हाँ, जिले के एसपी विनय तिवारी के आने के बाद लोगों को कुछ ऐसा सरप्राइज मिला है। आपको बता दें कि यहाँ पिछले चार महीने के दौरान पुलिस ने यहाँ चोरी हुए एक-दो नहीं बल्‍क‍ि पूरे 94 मोबाइल को ढूंढकर उसके असली मालिक को सौंपा है। गुरुवार की शाम भी एसपी कार्यालय में 34 लोगों को उनके चोरी किए गए मोबाइल वापस किए गए।

भोजपुर एसपी ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। द मोबाइल फोन गुम होने उनकी चोरी, लूट, छिनतई की घटनाएं आम हो गई हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि अपराधी ऐसे मोबाइल का इस्तेमाल आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए करते हैं।

पुलिस द्वारा मामला संज्ञान में आते ही एक विशेष टीम का गठन कर खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विशेष रूप से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। विशेष टीम द्वारा सर्विलांस के जरिए तकनीकी मदद एवं संबंधित थाना के सहयोग से अ चार महीने के अंदर करीब 94 मल्टी मीडिया मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस साल ही 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसपी के द्वारा इस सराहनीय अभियान की शुरुआत की गई थी।

whatsapp channel

google news

 

इन्हें लौटाए गए मोबाइल

पुष्कर सिंह, हरेंद्र यादव, मंतोष पासवान, राजेंद्र साह, सत्यवीर कुमार सिंह, ताकेश्वर प्रसाद, जय प्रकाश सिंह, दीपक कुमार, वीरेंद्र कुमार, बृज बिहारी यादव, कृष्ण कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, नौशाद, दीनदयाल ङ्क्षसह, मुकेश कुमार, रितेश कुमार, ब्रजेंद्र कुमार सिंह, मो. इरफान, संजय कुमार, दीपक ठाकुर, सत्येन्द्र कुमार, ज्योतिश कुमार, दीपक प्रकाश व विनोद मेहरा आदि।

मोबाइल बरामदगी में इनकी रही सराहनीय भूमिका

टाउन इंस्पेक्टर शंभू भगत, दारोगा, मुफस्सिल सुशांत कुमार, दारोगा ,गजराजगंज चंदन कुमार, दारोगा,टाउन थाना दीपक कुमार, दारोगा कोईलवर राजीव कुमार, डीआईयू सिपाही अमित कुमार

कब -कब स्वामियों को सुपुर्द किए गए मोबाइल

माह- संख्या

  • अगस्त 30
  • सितंबर 30
  • नवंबर 34
Share on