दोस्ती की मिसाल बनें पक्षी ‘सारस’ और आरिफ, जाने कैसे शुरू हुई दोनों की दोस्ती; पढ़ें पूरी कहानी

Mohammad Arif And Saras Friendship Special Story: इंसान और जानवर के प्रेम की कहानी के कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन इन दिनों जो किस्सा चर्चाओं में है वह बड़ी लोकप्रियता बटोर रहा है। यह अमेठी के मोहम्मद आरिफ और सारस का है, जिनकी दोस्ती और जिनके बीच के प्यार ने लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। यही वजह है कि जब वन विभाग वाले सारस को जबरन अपने साथ ले गए, तो यह देख सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग आरिफ की नाम आंखों और उनके आंसू देख भावुक हो गए हैं और वन विभाग से यह गुहार लगा रहे हैं कि वह सारस को आरिफ के पास वापस छोड़ दे।

Mohammad Arif And Saras

वायरल है आरिफ-सारस की दोस्ती

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हुए, जिनमें एक पक्षी एक आदमी के साथ घूम रहा है। यह पक्षी देश का राष्ट्रीय पक्षी सारस है, जो एक शख्स के साथ हर जगह जाता है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वह आदमी स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहा है और सारस भी उसके पीछे-पीछे उड़कर चल पड़ा है। इस वीडियो को देखकर आप सोचने लगेंगे की पक्षी स्कूटी के पीछे भाग रहा है, लेकिन बता दें कि वह स्कूटी के पीछे नहीं बल्कि वह स्कूटी पर सवार मोहम्मद आरिफ के पीछे भाग रहा है। इस बात का खुलासा खुद आरिफ भी कर चुके हैं। आरिफ का कहना है कि- वह जहां भी जाते हैं वह सारस उनके साथ चल पड़ता है। सारस और उनकी दोस्ती बीते साल 2022 में हुई थी और तब से उन्हीं के साथ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Media (@rajsinghmedia_123)

whatsapp channel

google news

 

कैसे हुई सारस और मोहम्मद आरिफ की दोस्ती?

सोशल मीडिया पर सारस और मोहम्मद आरिफ की दोस्ती के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। मोहम्मद आरिफ उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले ।हैं आरिफ ने कुछ महीने पहले ही एक सारस को देखा, जिसकी पैर में चोट लगी हुई थी। वह बुरी तरह से घायल होकर खेत में पड़ा हुआ था। आरिफ उसे घर ले आए और उसकी सेवा की, उसका इलाज किया। सारस की जान बच गई और सारस आरिफ के साथ रहने लगा। आरिफ ने कई बार कोशिश की कि सारस जंगल में अपने परिवार के बीच चला जाए, लेकिन सारस को आरिफ के साथ ही रहना पसंद है। वह हमेशा उनके साथ ही रहता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mo Arif (@arif__gurjar)

आरिफ ने कहा कि मुझे लगने लगा था कि जब यह ठीक हो जाएगा, तो दूसरे पक्षियों की तरह ही उड़कर चला जाएगा और मैंने कई बार कोशिश भी की, लेकिन यह अपनी मर्जी से जाता है और अपनी मर्जी से आ जाता है। सारस और आरिफ की दोस्ती की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं अब इस मामले में जहां वन विभाग सारस को अपने साथ ले गया है, तो दूसरी और वन विभाग की ओर से इस मामले में आरिफ को 2 अप्रैल को कार्यालय में पेश होने के लिए नोटिस भी भेजा गया है।

Share on