Sanjay Dutt Net Worth: एक फिल्म से करोड़ो कमाते हैं 63 साल के संजू बाबा, इन कामों से भी करते हैं कमाई

63 साल के संजय दत्त (Sanjay Dutt) उर्फ संजू बाबा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। संजय का जन्म भले ही इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकाल सुनील दत्त और नरगिस (Sunil Dutt And Nargis) के घर हुआ हो, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान अपने दम पर खड़ी की है। संजय दत्त ने अपने पूरे जीवन में अपनी फिल्मों (Sanjay Dutt Films) से ज्यादा सुर्खियां अपनी निजी जिंदगी को लेकर बटोरी है। ऐसा कई बार हुआ जब संजय दत्त का नाम कभी विवादों में घिरा (Sanjay Dutt Life Controversy), तो कभी उनके लव अफेयर्स (Sanjay Dutt Love Affairs) के चलते चर्चा का विषय बना।

करोड़ो के मालिक है संजय दत्त

संजय ने फिल्म रॉकी से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। अपनी पहली ही फिल्म के साथ संजय दत्त इंडस्ट्री में छा गए। संजय दत्त को बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर के तौर पर गिना जाता है। संजय भले ही साल भर में एक या दो फिल्में करते हैं, लेकिन उनका बिज़नस और कमाई सबसे ज्यादा है।

whatsapp channel

google news

 

विदेशों में भी है संजय के पास करोड़ो की संपत्ति 

संजय दत्त के पास देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रॉपर्टी है। उनके पास विदेशों में कई लग्जरी बंगले और गाड़ियां हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त के पास कई ऐसी लग्जरी चीजें हैं, जिनके बारे में लोग अक्सर सपनों में देखते हैं। संजय के पास मुंबई में कई आलीशान प्रॉपर्टी है। बता दें नरगिस दत्त रोड पाली हिल्स में उनके पास एक आलीशान बंगला भी है, जिसे साल 2009 में उन्होंने खरीदा था। मौजूदा मार्केट रेट के मुताबिक उनके इस घर की कीमत 40 करोड रुपए है।

सालाना 2 करोड़ रूपये टैक्स भरते है संजय दत्त

संजय दत्त ने फिल्मों के अलावा विज्ञापनों और कुछ बिजनेस के जरिए भी करोड़ों की कमाई की है। इसके अलावा संजय दत्त एक प्रोड्यूसर भी है, जो आपने खुद के प्रोडक्शन हाउस संजय दत्त प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के लिए फिल्में प्रोड्यूस करते हैं। बता दे संजय दत्त एक फिल्म के लिए 6 से 8 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। साथ ही वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करोड़ों की कमाई करते हैं। बता दे संजय दत्त हर साल डेढ़ से 2 करोड रुपए इनकम टैक्स भरते हैं, उनकी नेटवर्थ 135 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

लग्जरी गाड़ियों के शौकिन है संजय दत्त

संजय दत्त को कई लग्जरी गाड़ियों का शौक भी है। उनके पास 10 से ज्यादा महंगी गाड़ियां भी है। बता दे संजय दत्त भारत की उन चुनिंदा हस्तियों में से हैं, जिनके पास फरारी 599 जीटीबी है। बता दे इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1.5 करोड़ से 3.5 करोड़ रुपए के बीच है। इसके अलावा उनके पास रॉल्स रॉयल घोस्ट, बेंटले, लैंड क्रूजर, मर्सिडीज, पोर्शे हार्ले और डुकाटी जैसी कई लग्जरी गाड़ियां है। बता दे इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है।

Share on