सलमान खान जन्मदिन: जिस नर्सिंग होम में हुआ था जन्म, उसका करेगे ये काम!

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान का आज 55वां जन्मदिन है. 27 दिसम्बर 1965 को इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में सलमान खान का जन्म हुआ था. लेकिन अभिनेता सलमान खान इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे क्योंकि उनका काफी बिजी शेड्यूल है. यह बात सामने आते ही उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं इंदौर में उनके घर पर भी इस बार कोई सेलिब्रेशन नहीं होगा. कोरोना महामारी के चलते उनके परिवार के लोग भी गैदरिंग के मूड में नहीं है. हालांकि जिस नर्सिंग होम में सलमान खान का जन्म हुआ था उसे जरूर सलमान खान की याद के रूप में संजोया जा रहा है.

दरअसल इन दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 का प्रसारण हो रहा है. जिसमें सलमान खान बिजी हैं. इसके अलावा अगले साल उनकी फिल्म राधे भी आ रही है. राधे के अलावा फिल्म ‘द फाइनल ट्रुथ’ पर भी सलमान खान काम कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म भी अगले साल रिलीज हो सकती है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि अपने बर्थडे वाले दिन सलमान राधे की रिलीज डेट अपने फैन्स को बता सकते हैं.

जन्मदिन पर फैंस की उमड़ जाती है भीड़

हर साल की तरह इस साल भी फैन्स सलमान खान के घर के बाहर एक्टर को विश करने की तैयारी में होंगे. मगर सलमान खान ने इस साल अपने फैन्स से रिक्वेस्ट की है कि वे अपने-अपने घरों में रहें, कोविड के नियमों का पालन करें. सलमान ने ये भी साफ तौर पर बता दिया है कि उनके घर के बाहर भीड़ लगाने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि सलमान खान इस समय अपने घर में नहीं हैं.

whatsapp channel

google news

 

सलमान के पिता सलीम खान का जन्म भी इंदौर में ही हुआ था. उनके परिवार के लोग वर्तमान में इंदौर के खान कंपाउंड में रहते हैं. कल्याणमल नर्सिंग होम को तोड़कर वहां नया अस्पताल बना रही है.हालांकि सलमान खान की याद के रुप में नर्सिंग होम का स्वरूप नहीं बदला गया है. उसे उसी स्वरुप में रीइनोवेट किया गया है. इस नए अस्पताल में सलमान खान की बचपन की यादों को भी संजोया जाएगा.इसका उद्घाटन सलमान के बर्थडे पर ही होना था, लेकिन कोरोना की वजह से प्रोजेक्ट का काम पिछड़ गया है. हालांकि सलमान के फैंस इस अस्पताल को देखने पहुंच रहे हैं.

Share on