रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी बेटियों को दुनिया से छुपा कर रखा है! एक है उनकी ‘कार्बन कॉपी’

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने परिवार (Russian President Vladimir Putin Family) को मीडिया के कैमरे से दूर रखना ही पसंद करते हैं, लेकिन हाल-फिलहाल एक बार फिर से उनकी बेटियों (Russian President Vladimir Putin Daughter) की तस्वीर सोशल मीडिया के टॉप टरेंड का हिस्सा बनी हुई है। व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के परिवार का नाम जब भी सामने आता है या सोशल मीडिया पर सर्च किया जाता है, तो बेहद कम तस्वीरें ही खुलकर सामने आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कहा जाता है कि व्लादिमीर पुतिन अपनी बेटियों (Vladimir Putin Daughter’s) को दुनिया से छुपा कर रखते हैं।

Russian President Vladimir Putin Family
Image Source- Social Media

कौन हैं व्लादिमीर पुतिन की बेटियां?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन की बेटियों को लेकर कई अलग-अलग तरह के दावे भी किए जा चुके हैं। हालांकि इन सभी दावों के बीच कभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर व्लादिमीर पुतिन की कितनी बेटियां हैं। रिपोर्ट की माने तो व्लादिमीर पुतिन की तीन बेटियों का जिक्र कई बार हो चुका है। पुतिन की एक बेटी जिम्नास्ट है, तो एक बेटी मेडिकल रिसर्च… ऐसे में आइए हम आपको व्लादिमीर पुतिन की इन तीन बेटियों के बारे में बताते हैं।

Russian President Vladimir Putin Daughter
Image Source- The Sun

पुतिन बेटियों को दुनिया से क्यों दूर रखते है?

ये तस्वीर स्वेतलाना क्रिवोनोगिख और व्लादिमीर पुतिन की 18 साल की बेटी की है। खबरों की माने तो पिछले साल ही व्लादिमीर पुतिन की इस बेटी का खुलासा हुआ था। इस दौरान ये भी सामने आया कि येलिजावेटा व्लादिमीरोवना (लुईजा) के बाद पुतिन और स्वेतलाना अलग हो गए थे। ऐसे में वह अपनी इस बेटी को खास तौर पर मीडिया के कैमरे से दूर ही रखते है, हालांकि ये बात अलग है कि आधिकारिक तौर पर इस बेटी का जिक्र व्लादिमीर पुतिन द्वारा कहीं नहीं किया गया है।

Russian President Vladimir Putin Daughter
Image Source- The Sun

व्लादिमीर पुतिन की इस बेटी का नाम Katerina Tikhonova है। रिपोर्ट के मुताबिक यह अपनी डांसिंग और जिमनास्ट के कारण दुनियाभर में फेमस है। व्लादिमीर पुतिन की इस बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है।

Russian President Vladimir Putin Daughter Maria
Image Source- The Sun

व्लादिमीर पुतिन की तीसरी बेटी का जिक्र भी आधिकारिक तौर पर कहीं नहीं मिलता है। उनकी तीसरी बेटी को लेकर कहा जाता है कि वह उनका नाम मारिया है और वह एक मेडिकल रिसर्च के तौर पर काम करती हैं। मेडिकल की दुनिया में मारिया का नाम काफी फेमस है। हालांकि ये बात भी गलत नहीं है कि मारिया और पुतिन का रिश्ते की आधिकारिक जानकारी कभी सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।