रूस की इस लड़की ने खुलेआम दिया यूक्रेन के साथ, देश के टैंक को किया यूक्रेनियों के हवाले

यूक्रेन और रूस (Russia Ukraine War) के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच छिड़ी जंग का असर यहां रहने वाले लोगों पर इस कदर होता जा रहे हैं कि अब लोग खुद को घरों में बंद किए बैठे हैं। रूस के इस आक्रामक रुख का विरोध अमेरिका सहित पश्चिमी देश लगातार कर रहे हैं, लेकिन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russia President Vladimir Putin) पर इन सभी बातों का कोई असर होता दिख नहीं रहा। ऐसे में अब एक ऐसा नया वीडियो (Nastya Tyman Viral Video) सामने आया है, जिसमें एक लड़की रूस में रहते हुए यूक्रेन के सैनिकों को रूसी टैंक (Nastya Tyman Teach About Russian Tank) के नीचे रूसी सैनिकों को कुचल देने की ट्रेनिंग दे रही है।

Nastya Tyman Viral Video

कौन हैं Nastya Tyman?

Nastya Tyman नाम की महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन में डटे रूसी सैनिकों के पास इंधन खत्म हो रहा है। रूसी सैनिक यूक्रेन में अपने टैंक और एपीसी छोड़ रहे हैं। ऐसे में Nastya Tyman ने इस वीडियो के जरिए यूक्रेन का सपोर्ट करते हुए उन्हें इन टैंकों को चलाने की तरकीब बताई है।

Nastya Tyman Viral Video

गौरतलब है कि द स्कॉटिश सन द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि यह लड़की रूस की रहने वाली है, लेकिन यह सीधे तौर पर यूक्रेन का सपोर्ट कर रही है। वहीं Nastya Tyman का वीडियो वायरल होने के बाद वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई है। वीडियो में यूक्रेन की सड़कों पर लावारिस पड़े रूसी आर्म्ड पर्सनल कैरियर (Russian Armored Personnel Carrier) यानी APC टैंक्स को चलाने की ट्रेनिंग दे रही है।

बता दें उनका यह वीडियो नया नहीं बल्कि पुराना है। इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- ‘अगर आपको कोई रूसी बख्तरबंद टैंक सड़क पर खड़ा मिलता है तो इससे कैसे चलाते हैं, मैं आपको बताती हूं ‘

Nastya Tyman Viral Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने इस वीडियो में Nastya Tyman पहले टैंक के अंदर दाखिल होती है, फिर एक-एक कर उसे चलाने के स्टेप्स के बारे में बताते हैं। दरअसल वह खुद एक कार मकैनिक है। ऐसे में अब उनका यह वायरल हुआ वीडियो सीधे तौर पर यूक्रेन के सपोर्टर के तौर पर काफी ट्रेंड कर रहा है, क्योंकि भले ही वह रुस की नागरिक हो, लेकिन उनका जन्म यूक्रेन में हुआ था। साल भर पहले उनका यह वीडियो अब युद्ध के विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है।

Kavita Tiwari