Rubina Dilaik Pregnancy: टीवी सीरियल की छोटी बहू बनकर हर किसी के दिल को जीतने वाली और बिग बॉस 14 की क्वीन रुबीना दिलैक ने हाल ही में बड़ी खुशखबरी साझा की है। रुबीना दिलैक ने अपने बेबी बंप की तस्वीरों के साथ बताया है कि वह प्रेग्नेंट है। रुबीना ने जैसे ही अपनी प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। उनके इस पोस्ट पर स्लेब्स से लेकर उनके लाखों-करोड़ों फैंस तक ने बधाई देने शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक के प्रेगनेंसी फोटोशूट की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
रुबीना दिलैक ने साझा की खुशखबरी(Rubina Dilaik Pregnancy)
टीवी की छोटी बहू उर्फ रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने तीन तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ अपने बंबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। रुबीना दिलैक ने इस दौरान ब्लैक जंप सूट पहना है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए रुबीना दिलैक ने कैप्शन में लिखा- जब से हमने डेटिंग शुरू की है और शादी की तब से हम ने वादा किया था कि हम दुनिया को एक्सप्लोर करेंगे, लेकिन अब हम एक साथ परिवार की तरह ऐसा करेंगे। जल्द ही छोटे ट्रैवलर का स्वागत करेंगे।
मां बनने वाली है टीवी की छोटी बहू
सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक का यह पोस्ट टॉप ट्रेंड में छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर उनके तमाम फैंस और टेलीविजन इंडस्ट्री के तमाम स्लैब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इस लिस्ट में हिमांशी खुराना, आस्था गिल, नेहा शर्मा, चार्ली चौहान, चेतना पांडे, सनम जौहार, सृष्टि अरोड़ा सहित कई स्लैब्स ने हार्ट इमोजी के साथ उन्हें उनके नए सफर की बधाइयां दी है।
कभी टूटने की कगार पर थी रुबिना-अभिनव की शादी
बता दे रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने 2018 में शादी की थी। वही जब दोनों बिग बॉस 14 में आए तो दोनों की शादी टूटने की खबर से फैंस को काफी झटका लगा, लेकिन बिग बॉस की जर्नी के बाद उनका रिश्ता सुधर गया और दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया। इसी मौके की देन है कि दोनों अब अपनी जिंदगी में नन्हे मेहमान का स्वागत करने जा रहे हैं।
बधाई हो! रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला…
ये भी पढ़ें- ‘कितना जलील करोगी…’ Swara Bhaskar ने भगवा रंग के कपड़े पहन कराया प्रेगनेंसी फोटोशूट; देखें तस्वीरें