Royal Enfield Himalayan 2024: महज 10 हजार मे कर सकेगें बुक, जानिए कीमत और डिलीवरी डेट

रॉयल एनफील्ड का क्रेज आज भी युवाओं के बीच में देखा जाता है। लोग इसको अपने स्टेटस के रूप में देखते हैं। यही वजह है की बड़े पैमाने पर आज भी इसकी खरीदारी होती है। इस बीच रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक Royal Enfield Himalayan 450 की बूकिंग शुरू करने वाली है। Royal Enfield Himalayan 2024 की प्री बुकिंग मात्र ₹10000 में की जा सकती है।

इसको गोवा में होने वाले RE Motoverse मैं लॉन्च किए जाने की तैयारी है। लेकिन इसकी डिलीवरी 24 नवंबर के बाद ही हो पाएगी। युवाओं के बीच इस गाड़ी को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है।

Royal Enfield Himalayan 2024 engine

Royal Enfield Himalayan 2024 में कई ऐसे फीचर्स आप देखेंगे जो की पहली बार देखने को मिलेगी। इस बार इसमें एक्स्ट्रा फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें लिक्विड कूल्ड इंजन, फोर्सड पिस्टन सहित हल्के कॉम्पोनेंट,ऑल डिजिटल कंसोल, राइड बाय वायर जैसी चीज इस बार देखने को मिलेगी।

इसमें आपको सिंगल सिलेंडर इंजन 8000rpm पर 39.4bhp और साथ ही 5500 rpm पर 40nm का Tork उत्पन्न करेगी। युवाओं में इस गाड़ी को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है और युवा चाहते हैं कि जल्दी यह गाड़ी लॉन्च हो जाए।

whatsapp channel

google news

 

जानिए इसके स्पेसिफिकेशंस

इस बार इस गाड़ी में आपको 320 MM सिंगल फ्रंट डिस्क और रियर में डुएल चैनल ABS के साथ 270 डिस्क आएगा। आपको ऑफ रोड पर जाते समय रियर एबीएस मॉड्यूल को याद से बंद करना होगा।

ये भी पढ़ें- सस्ती कीमत में धांसू माइलेज लेकर आ रही हैं ये बाइक्स, एक की कीमत है 57000 रुपये; देखें लिस्ट

इसके साथ ही इसमें 17 लीटर फ्यूल टैंक मिलेगा जो कि स्टॉक सीट हाइट 82MM तक बढ़ा दी गई है और इसे 845MM तक बढ़ाने का विकल्प दिया गया है। इस गाड़ी में 21 इंच का फ्रंट में और 17 इंच का रियर स्पोक व्हील है।y

Share on