Koi Mil Gaya Re-Release Date : प्रीति जिंटा और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘कोई मिल गया’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 20 सालों बाद 8 अगस्त को रोहित शेट्टी इस फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। बता दे 8 अगस्त को इस फिल्म की 20वीं एनिवर्सरी होगी और इस खास मौके पर रोहित शेट्टी इस फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज कर इसके फैंस को जबरदस्त तोहफा देंगे।
एक बार फिर सिनेमाघरों में नजर आएगी रोहित और जादू की जोड़ी (Koi Mil Gaya Re-Release)
कोई मिल गया… फिल्म में नजर आई रोहित और जादू की जोड़ी एक बार फिर आप को बड़े पर्दे पर नजर आएगी। ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, रेखा स्टार इस फिल्म को दिल्ली और मुंबई के शहरों में रोहित शेट्टी रिलीज करने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो इस दौरान 30 शहरों में ‘कोई मिल गया’ फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
मैंटली चैलेंज बच्चे की जर्नी पर आधारित है कहानी
बता दे कोई मिल गया फिल्म की कहानी एक ऐसे मैंटली चैलेंज लड़के की जीवन पर आधारित फिल्म है, जो अपनी बढ़ती उम्र के साथ मानसिक रूप से बड़ा नहीं होता। ऐसे में उसकी अपने दोस्तों और गर्लफ्रेंड के साथ जार्नी बेहद खूबसूरत तरीके से स्क्रीन पर फिल्माई गई है। ये सभी लोग उसे उसी तरह से अपनाते हैं, जैसा वह है। वहीं फिल्म में उसे एक एलियन दोस्त भी मिल जाता है, जो उसे समाज के कंपटीशन के लिए तैयार करता है। इस दौरान दोनों के बीच का यह रिश्ता बाकी लोगों के जीवन पर क्या असर डालता है, इसकी पूरी कहनी फिल्म में दिखाई गई है।
राकेश रोशन के लिए खास है ये फिल्म
बता दे इस फिल्म को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान खुद राकेश रोशन ने इस बात का खुलासा किया था कि इसमें बेहद कम VFX का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में केवल स्पेसशिप के सीन के दौरान ही VFX यूज हुए है। इसके अलावा केवल ग्राउंड वर्क पर ही काम किया गया था। ऋतिक ने अपने करियर की शुरुआत इस तरह की संजीदा फिल्म में दमदार रोल करते हुए लोगों के दिलों पर अपने दमदार अभिनय की गहरी छाप छोड़ी है।
ये भी पढ़ें- कितनी कमाई करने पर फिल्में होती है हिट और कितने पर सुपरहिट, कैसे होता है कमाई का बटवारा