Sunday, May 28, 2023

अपने विधायकों और MLC से हर महीने 10 हजार रुपये लेगी RJD, नया फरमान जारी

बिहार विधान सभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और इस वक्त बिहार में कड़क सर्दी है इस कड़क सर्दी में भी सूबे की राजनीति गर्म है. सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टियां हो या सत्ताधारी पार्टी दोनों एक दूसरे पर लगातार हमलावर है. बिहार की राजनीति तब और गर्म हो गई जब जेडीयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट किया. आरजेडी ने अपने सभी विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों को लेकर निर्देश जारी किया है. उसमें कहा गया है कि हर महीने 10 हजार रुपए पार्टी के फंड में जमा करें.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल के कई विधायकों और एमएलसी ने यह रकम जमा करानी शुरू भी कर दी है. आरजेडी के सूत्रों ने बताया है कि पहले पार्टी ने सभी विधायकों को 25 हजार रुपए महीना जमा कराने का निर्देश जारी किया था लेकिन आरजेडी के विधायकों और एमएलसी ने इसका विरोध किया तब जाकर इस की रकम घटाई गई और अब 10 हजार रुपए प्रति महीना कर दी गई है.

अब 75 विधायक और विधान परिषद के सदस्यों को हर माह पार्टी फंड में 10 हजार रुपए जमा करना होगा. पूर्व विधायक और विधान पार्षदों को भी पैसा जमा करना होगा. इनलोगों को 4 हजार रुपए हर माह देना होगा.

इस मुद्दे को लेकर जेडीयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट करते हुए राजद पर तंज कसते हुए लिखा, “पहले टिकट के लिए पैसा दो, जीतने के बाद तनख़्वाह में कमीशन दो, हार गए हो तो पेंशन में कमीशन दो, अबे नोट खाते हो क्या ? भूख की सीमा होती है, पैसा के मामले में लालू प्रसाद जी आपसे आगे निकल गया ये, कुबेर के राक्षसी साधक हैं ये”.

whatsapp-group

विधान पार्षद व विधायकों को राजद की ओर से बताया गया है कि यह पैसा हर जिले में पार्टी के ऑफिस के किराया और संगठन के खर्चा का काम आएगा आरजेडी के जिला ऑफिस को भी हाईटेक बनाया जाएगा जिसमें यह पैसा मददगार साबित होगा.

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles