रवींद्र जडेजा ने किया Asia Cup 2023 की टीम का ऐलान, प्लेइंग-11 ने नजर आयेंगे नए धुरंधर!

Indian Team Asia Cup 2023: आज भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा यानी वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। इसके बाद जहां इस सीरीज का विजेता मिल जाएगा, तो वहीं इसके बाद 50 ओवरों वाला एशिया कप 2023 भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के एशिया कप टूर्नामेंट की तैयारी काफी जोरों-शोरों से चल रही है। खास बात यह है कि वर्ल्ड कप के नजरिए से एशिया कप टूर्नामेंट को भी खास अहमियत दी जा रही है। इस कड़ी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जिसे लेकर हाल ही में रविंद्र जडेजा ने बड़ा बयान दिया है।

रविंद्र जडेजा ने दी बड़ी जानकारी (Indian Team Asia Cup 2023)

गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बयान जारी करते हुए कहा कि- यह सीरीज हमारे लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले टीम में एक्सपेरिमेंट करने का एक बेहद अच्छा मौका है। इस सीरीज में हमने पहले ही कुछ नए ऑप्शन आजमा लिये है, लेकिन एशिया कप के लिए प्लेइंग इलेवन की टीम पहले ही तैयार की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से हताश पृथ्वी शॉ ने किया इंग्लैंड का रुख, इस टीम के लिए करेंगे डेब्यू

इस दौरान रविंद्र जडेजा ने अपने बयान में यह भी कहा कि- यह एशिया कप सीरीज और वर्ल्ड कप से ठीक पहले खेली जाएगी, जिसमें कुछ नए चेहरे और नए बदलाव नजर आएंगे। अपने इस फैसले से हमें टीम कॉन्बिनेशन की कमजोरी और मजबूती के बारे में बारीकी से पता चलेगा। टीम मैनेजमेंट जानता है कि किस तरह कॉमिनेशन के साथ खेलना है। इसमें किसी भी तरह के संशय की स्थिति नहीं होनी चाहिए। यही वजह है कि एशिया कप के लिए पहले से ही टीम कॉन्बिनेशन तय कर लिया गया है।

एशिया कप में भारतीय टीम दिखाएगी अपना पूरा जोर

गौरतलब है कि भारतीय टीम आगामी एशिया कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पूरा जोर लगाने वाली है। ऐसे में जहां टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ जबरदस्त गेंदबाजी होगी, तो वही लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस के चलते उनके टीम में शामिल होने पर अभी भी संशय बना हुआ है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।