टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से हताश पृथ्वी शॉ ने किया इंग्लैंड का रुख, इस टीम के लिए करेंगे डेब्यू

Prithvi Shaw County Debut: पृथ्वी शॉ के डेब्यू की चर्चा इन दिनों चौतरफा हो रही है। दरअसल पहले वेस्टइंडीज और फिर आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह ना मिलने के बाद अब उन्होंने इंग्लैंड का रुख कर लिया है। जहां पृथ्वी शॉ बतौर ओपनर नॉर्थम्पटनशर काउंटी क्रिकेट क्लब (एनसीसीसी) के साथ काउंटी क्रिकेट से डेब्यू करेंगे। बता दे भारतीय क्रिकेट टीम के 23 साल के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जल्द ही इंग्लैंड में काउंटी खेलते नजर आएंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए पृथ्वी शॉ को पहले ही इंग्लैंड पहुंचने के लिए कहा गया था, लेकिन अपने निजी कारणों के चलते वह अब तक इंग्लैंड नहीं पहुंचे हैं।

कपिल देव भी खेल चुके हैं (Prithvi Shaw County Debut)

पृथ्वी शॉ बीते कुछ समय से अपने शानदार प्रदर्शन के चलते लगातार सुर्खियों में है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में अब वह काउंटी क्रिकेट में डेब्यू के लिए तैयार हैं। खास बात यह है कि इस टीम से भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव भी खेल चुके हैं। ऐसे में इस टीम से खेलना पृथ्वी शॉ के क्रिकेट करियर में कौन सा लक लेकर आता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वहीं वही पृथ्वी शॉ के डेब्यू को लेकर एनसीसीसी के प्रमुख रे पायने का कहना है कि- मुझे यह बताते खुशी हो रही है कि पृथ्वी यूके पहुंच चुके हैं, जहां वह 4 अगस्त से शुरू होने वाले वनडे कप में खेलते नजर आएंगे।

पृथ्वी शॉ ने छोड़ी देवघर ट्रॉफी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वी शॉ ने बीसीसीआई से एनओसी हासिल कर ली है, जिसके बाद उन्हें पुदुचेरी में चल रही देवघर ट्रॉफी इंटर जोनल वनडे चैंपियनशिप को छोड़ने की परमिशन मिल गई है। वनडेकप, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के घरेलू कार्यक्रमों में 50-50 ओवर का खेल होगा। यह खेल मंगलवार से शुरू होगा वहीं नॉर्थम्पटनशर स्टीलबैक्स को अपना पहला मैच चेल्टनहैम कॉलेज, चेल्टनहैम में ग्लॉस्टरशर के खिलाफ शुक्रवार को खेलने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- कैप्टन रोहित शर्मा ने की स्पिनर यूज़वेंद्र चहल की कुटाई, घुसे-थप्पड़ की बौछार से बदला चहल के चेहरे का रंग; देखे Video

whatsapp channel

google news

 

बात 23 साल के पृथ्वी शॉ के क्रिकेट डेब्यू की करें तो बता दें कि वह जल्द ही मैदान में स्टीलबैक्स टीम के डेविड विली और एंड्रयू टाई जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आयेंगे। मालूम हो कि पृथ्वी शॉ ने 18 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू किया था। हालांकि कुछ ही समय में उनके बल्ले की रफ्तार धीमी पड़ गई। अब तक पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 6 वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल के अलावा केवल 4 टेस्ट मैच खेले है।

Share on